चकिया- सेल्फ डिफेंस का सात दिवसीय शिविर का समापन

सेल्फ डिफेंस का सात दिवसीय शिविर का समापन

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- प्रमिलादेवी फाउंडेशन द्वारा सात दिवसीय आत्म रक्षा शिविर का समापन रविवार को किया गया। यह शिविर निःशुल्क आयोजित किया जा रहा था।

देश मे बढ़ती यौन हिंसा,बलात्कार,अपहरण से लड़कियों के साथ लड़के भी सुरक्षित नहीं है। शिविर में बच्चो को सेल्फ डिफेंस, चाकू के प्रहार से बचने के उपाय,दंड से प्रहार,अपहरण से बचने के उपायों का प्रशिक्षण दिया गया।समापन के दिन कुल 50 बच्चों में प्रमाणपत्र का वितरण किया गया।शिविर में सभी शामिल बच्चों के अभिभावकों की अनुमति अनिवार्य की गई थी। संस्था की अध्यक्ष पायल सोनी ने कहा कि आज के समय मे आत्म रक्षा के गुणों का होना आवश्यक हैं,साथ ही संस्कारो के लिए अभिभावकों की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है।

शिविर सोमवार से शुरू किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेशनल टाई कमांडो प्लेयर राजकुमार जायसवाल व विशिष्ट अतिथि रंगमंच कलाकार रवि कांत मिश्र जी रहे।

कार्यक्रम में उमेश केसरी,शिवम अग्रहरी,सरस्वती मिश्रा,अनन्या गुप्ता, तान्या जायसवाल, इत्यादि उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संयोजन प्रीति जायसवाल व संयोजक पायल सोनी रही।