सीतापुर आरटीओ विभाग की मेहरबानी से डग्गामार बसे रोडवेज और राजस्व को लगा रही लाखो का चूना

गौरव शर्मा-उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में डग्गामार बसों के द्वारा परिवहन विभाग की बसों के साथ-साथ राजस्व को भी हर महीने लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है आपको बता दें सीतापुर रोडवेज बस स्टैंड में उस समय हड़कंप मच गया जब एक डग्गामार प्राइवेट स्लीपर बस जो सीतापुर से दिल्ली यात्रियों को ले जाने का काम कर रही थी बस स्टॉप के अंदर सवारियों को बैठाने के लिए आ पहुंची डग्गामार बस के ड्राइवर और कंडक्टर के द्वारा आवाज देकर बुलाया जा रहा था एवं रोडवेज की बसों के सवारी को उतारकर प्राइवेट बसों में बैठा जा रहा था आनन-फानन में ऐसा होता देख रोडवेज बसों के ड्राइवरों ने बस संचालक को पकड़ा मौके पर काफी कहासुनी भी हुई जिसके बाद मामले की सूचना रोडवेज बस स्टैंड के एआरएम विमल राजन को मिली मामले की गंभीरता को समझते हुए एआरएम विमल राजन मौके पर पहुंचे और हिंदी खबर से बात करते हुए उन्होंने बताया सीतापुर में डग्गामार वाहन काफी समय से परिवहन विभाग की बसों को चूना लगा रहे हैं लगभग 71 से 80 बसें सीतापुर में दिल्ली से लखनऊ लखीमपुर मार्गों पर संचालित हो रही है जो रोडवेज बस स्टैंड के सामने से यात्रियों को ले जाती हैं जिसकी शिकायत लिखित तौर पर एआरटीओ सीतापुर से कई बार की जा चुकी है बावजूद जिला प्रशासन और आरटीओ विभाग सीतापुर अभी तक ऐसे वाहन और इनके संचालकों पर कोई भी कार्रवाई नहीं करी है जो एक बड़ा सवाल है मामले पर मौके पर आई यात्री कर अधिकारी ने हिंदी खबर के सवालों का जवाब देते हुए बताया परिवहन विभाग लगातार ऐसी बसों पर कार्रवाई कर रहा है लेकिन यह सभी बस संचालक जुर्माना देने के बाद फिर से उन्हीं रूटों पर बसों का संचालन करने लगते हैं आज पकड़ी हुई बस को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है अब बड़ा सवाल ये उठता है रोड बस स्टॉप के द्वारा जनपद में बड़ी संख्या में डग्गामार वाहनों के द्वारा परिवहन विभाग को लाखों का चूना लगाए जाने के बाद भी बड़ी संख्या में चल रहे इन डग्गामार बसों वाहनों पर आरटीओ विभाग कोई बड़ी कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है।