मेरठ से सीतापुर मीठे ज़हर की तस्करी.

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सनसनीखेज़ मामला सामने आया है. एक ऐसा मामला जिसको सुनने के बाद आपके होश फाख्ता हो जाएंगे. सीतापुर में बच्चो के बेहद पसंदीदा सफेद रसगुल्ले जिनको बच्चे बेहद पसंद करते है. की तस्करी कर सीतापुर लाया जा रहा है. सीतापुर में ये सफेद रसगुल्ले मेरठ जिले से बड़े पैमाने पर मंगवाए जा रहे है. ये वो रसगुल्ले है जो घटिया चीजों से तैयार किये गए है. ये खराब न हों इसके लिए इसमें काफी मात्रा में दवाइयों का भी इस्तेमाल किया गया है. जिसको बच्चे और बड़े खा कर बीमार होने की तैयारी कर रहे हैं. जैसे ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी को इस बात की भनक लगी पूरी टीम के साथ रोडवेज बस स्टैंड पर छापेमारी की गई. खुलासा हुआ कि इस मीठे ज़हर की सीतापुर में तस्करी की जा रही है वो भी मेरठ से. अब आपको ये भी बता दें कि ये रसगुल्ले सीतापुर आते कैसे है. तो ज़रा धयान से सुनिए. सीतापुर के दुकानदार सफेद मीठा ज़हर यानी रसगुल्ले को मंगवाने के लिए मेरठ में बैठे व्यापारियों से संपर्क करता है. और बड़े पैमाने पर रसगुल्लों का आर्डर देता है. जिसका पैसा वो एडवांस यानी पहले ही अपने अकाउंट में ले लेता है. जिसके बाद मेरठ में बैठा व्यापारी सीतापुर के लिए उस मीठे ज़हर को रोडवेज बस पर रख देता है और वो बड़ी ही आसानी से सीतापुर आ जाते है. अब सीतापुर वाला व्यापारी उसको बस से उतरवा लेता है और बड़ी ही आसानी से मार्किट में बेच देता है. अब गौर करने लायक बात ये है कि रसगुल्लों की इस तस्करी वाले खेल में न तो मेरठ के कोई व्यापारी खाद्य सुरक्षा की टीम के सामने आया और न ही सीतापुर का. जब इन रसगुल्लों को रोडवेज बस पर पकड़ा गया तो भी खाद्य सुरक्षा दल को एक कैरियर ही मिला जिसकव ये भी नही पता था कि आखिर उसको जाना कहाँ है. बस उसको जगह का पता था कि उसको ये रसगुल्ले कहाँ लेकर जाने है. अधिकारियों ने करीब 2 कुंटल इस मीठे ज़हर को बड़े से एक नाले में बहा दिया है. कुछ के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिए है. क्योंकि उनमें बेहद बदबू आ रही थी. अब खाद्य सुरक्षा दल और भी सतर्क हो गया है. अधिकारियों का कहना है कि इस खेल में लोकल की फार्म जो कि सुपर टेडर्स का नाम पर है सामने आया है. और भी जो लोग इस धंधे में लिप्त है सभी पर कार्यवाही की जाएगी.