चंदौली- अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने की सीख देता है प्रकाश पर्व दिवाली-ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

पूर्वांचल पोस्ट फाउण्डेशन ने वनवासी समुदाय के साथ मनाई दिवाली चकिया, चंदौली। विकासखंड के पीतपुर गांव के वनवासी समुदाय के साथ सामाजिक संस्था पूर्वांचल पोस्ट फाउण्डेशन, उत्तर प्रदेश द्वारा बुधवार को दिवासी उत्सव मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ज्वांइट मजिस्टेªट/उपजिलाधिकारी चकिया सिपू गिरी (आईएएस) ने समुदाय के लोगों को प्रकाश पर्व दिवाली की बधाई देते हुए मिष्ठान सहित दिया, तेल, बत्ती व बच्चों को कापी पेन का वितरण किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि प्रकाश पर्व दिवाली ना सिर्फ एक त्यौहार हैं, बल्कि हमें अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने की सीख भी देती है और हमें यह बताती है कि जिंदगी में कितनी भी कठिनाईयां क्यों ना आये एक दिन उजाला होकर रहेगा। उन्होंने समुदाय के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि आप सभी रोज स्कूल जरूर जाये और अपने माता-पिता के सपनों को साकार करने का कार्य करें। सभी से अपील किया कि आप आतिशबाजी का प्रयोग ना करें और प्लास्टिक के प्रयोग से दूर रहे। ग्राम प्रधान झामा बनवासी ने लोगों को सौहार्द और प्रेम पूर्वक दिवाली मनाने की बात कहीं और कहा कि प्रकाश पर्व दिवाली आप सभी के जीवन में खुशियों के रंग भरें। संस्था के प्रबंधक प्रशांत कुमार ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिवाली पर्व हमारे अंदर उर्जा का संचार करने का कार्य करता है। इस मौके पर नासिर अली, लव कुमार, अमरदीप गुप्ता, मनोज जायसवाल, रामाशीष, गीता, रीता, सरोज, शांति, लाखी, मंझारी सहित भारी संख्या में बस्ती के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार ने किया