चकिया-महिलाओं पर लाठीचार्ज करना लोकतंत्र की हत्या के बराबर, नहीं चलने देंगे पुलिस का तानाशाही रवैया- सत्यनारायण राजभर 

महिलाओं पर लाठीचार्ज करना लोकतंत्र की हत्या के बराबर, नहीं चलने देंगे पुलिस का तानाशाही रवैया- सत्यनारायण राजभर

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- समाजवादी पार्टी की मासिक बैठकनगर स्थित मां काली मंदिर परिसर में संपन्न हुआ।

जहां बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि नौगढ़ के बरबसपुर गांव में जो पुलिसिया तानाशाही रवैया अपनाते हुए महिलाओं पर लाठीचार्ज किया गया है लोकतंत्र की हत्या करने के बराबर है

वही अगले क्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण ने कहा कि भाजपा की बर्बर सरकार किसान विरोधी है इसके हर फैसले पूजी पतियों के फायदे के लिए हो रहा है जो भी बिल पास किया जा रहा है सिर्फ कारपोरेट घरानों के हित में ही हो रहा है हर विभागों का निजीकरण किया जा रहा है यहां तक कि इंडियन एयरलाइंस रेलवे किसानों के बाद शिक्षा में सरकारी महाविद्यालयों को भी निजी हाथों में बेचने की हर तरफ कोशिश की जा रही है

ऐसे में जरूरत इस बात की है कि किसानों नौजवानों छात्रों को एकजुट होकर इस जनविरोधी सरकार की कलई खोलने की जरूरत है आगे उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता नौगढ़ मुख्यालय पर 6 अक्टूबर को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस बर्बर अराजक पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ पार्टी मार्च करेगी।

बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी जयप्रकाश यादव, राम सिंह चौहान, अश्वनी सोनकर ,जमील अहमद, मृत्युंजय पांडेय, सुनील सिंह, आनंद पटेल, राम कृत एडवोकेट, अभिषेक बहेलिया, राम बरन,पिंटू बाबा, संजय यादव, त्रिवेणी, मुस्ताक अहमद खान, त्रिलोकी पासवान, राकेश मोदनवाल, महेश पासवान, रमेश यादव, महमूद आलम,सुदामा यादव, राजू कनौजिया, रामचंद्र त्यागी, अजय शेखर, बबलू यादव, मनोज यादव इत्यादि उपस्थित रहे