प्रकाश शर्मा की भविष्यवाणी,करैरा में प्रागीलाल जाटव की जीत निश्चित।

ब्यूरो, अमरीश यादव

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी में महा संग्राम चल रहा है,नेता दल-बदल दिखाई दे रहे हैं। हर गांव-गांव में दोनों पार्टियों का डंका भज रहा है। जब से प्रागीलाल जाटव ने कांग्रेस का दामन थामा है तब से BJP में चर्चा का विषय बना हुआ है कि कहीं प्रागीलाल करेरा विधानसभा से सीट न निकाल ले जाये।
करेरा विधानसभा के अंतर्गत दिनारा ब्लॉक में आज कांग्रेस पार्टी की उपचुनाव को मद्देनजर देखते हुए एक मीटिंग रखी,जिसमे BJP पर जनकर निशाना साधा। शिवपुरी जिलाध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने कहा कि अबकी बार कांग्रेस की सरकार बनना तय है हमारे अनुमान से करैरा विधानसभा में प्रागीलाल 27 हजार वोटों से विधायक बनेगे। पिछोर विधायक केपी सिंह ककाजु ने जो कांग्रेस पार्टी को छोड़कर BJP में शामिल हुए हैं उनके बारे में कहा कि ये विधायक बिकाऊ हैं टिकाऊ नही। जबकि हमे टिकाऊ विधायक या नेता चाहिय,विकाऊ नही। करैरा विधानसभा में प्रागीलाल जाटव ही ऐसा नेता हैं जो जनता के दुख में साथ रहता है और सुख में भी। 15 साल से लगातार चुनाव की तैयारियों के साथ प्रागीलाल ने BSP में कहि 5 हजार वोट से पीछे रहे। बात 2018 की करे तो प्रागीलाल ने बहुत ही कम वोटों से हार का मुहु देखना पड़ा था,हार का मुख्य कारण BSP पार्टी है, अब प्रागीलाल कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं तो अब जीत निश्चित है।लाखन सिंह यादव पूर्व कैविनेट मंत्री ने भी BJP पार्टी के लिए बहुत कुछ कह डाला,की अब BJP करैरा विधानसभा में जीत का मुहु न देखे,क्योकि अबकी बार मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी आ रहे हैं, सरकार हमारी ही वनेगी,लेकिन जो नेता कांग्रेस को छोड़कर BJP में गए हैं वो याद रखे अब दिन दूर नही है कुछ ही दिनों की बात है मध्यप्रदेश में हमारी सरकार बनेगी तब हम BJP को सबक सिखाएंगे। BJP की सरकार झूठी घोषणा तथा ऐलान करने वाली सरकार है। हमारी कांग्रेस की सरकार जो बचन देती है वह पूरा करके देती है। प्रागीलाल ने भी जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि पप्रागी वह प्रागी है जो अभी है जितने के बाद भी आपके सामने ऐसा ही दिखूंगा आप परेशान न हो हम आपके साथ है यदि आपको कोई परेशानी है तो आप हमारे कांग्रेस के किसी भी कार्यकर्ता या मुझे बताये हम सदैव आपके सहयोग के लिए तैयार है।

इस मीटिंग में पिछोर विधायक केपी सिंह ककाजु, प्रकाश शर्मा जिला अध्यक्ष,लाखन सिंह यादव कैविनेट मंत्री,प्रागीलाल जाटव विधानसभा23 करैरा दावेदार,रूपेन्द्र यादव ब्लॉक अध्यक्ष तथा NSUI संगठन के साथ सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।