धमतरी- नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

नौकरी लगाने के नाम पर लोगो से पैसे का ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी ने 2 लोगो को नौकरी लगाने के नाम पर लाखो रुपये को गबन कर लिया इसके साथ ही न ही दोनो लोगो की नौकरी लगी न ही उनका पैसे को वापस किया गया । पाटन थाने से मिली जानकारी के अनुसार रानीतराई थाना में आने वाले ग्राम असोगा निवासी खोमलाल साहू पिता मंगल साहू उम्र 29 वर्ष है जो लोगो को नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करता था कुछ इस तरह का मामला पाटन के ग्राम अरसनारा से मिली है, जहां निवासी तुलाराम वर्मा पिता परसराम वर्मा ने अपने पुत्री को नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख रुपये की माँग की थी, यह मामला 15.10 2014 की है जहां पर आरोपी ने परिवार के लोगों को अपने बात में ला कर नौकरी लगाने की बात कही उस पर परिवार के लोग उसकी बात में आ गए । दूसरी घटना परसुलीडीह की है जहां दीपक कुमार पिता तुलसीकृत घृतलहरे है जिसको भी आरोपी ने मंत्रालय में नौकरी लगाने के लिए 1.75 लाख रुपये दिए है । नौकरी नही लगने पर आज दोनो ने थाना पाटन में शिकायत की जिस पर थाना प्रभारी रामकुमार राणा ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी की खोजबीन की उक्त आरोपी को रानीतराई बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी के ख़िलाफ़ धारा 420 कायम पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी से पैसे वापस मागंने पर बड़ी पहचान बताते हुए देता था धमकी । नौकारी नही लगने पर करीब 5 साल बीत जाने पर पैसे को वापस मांगने पर आरोपी के द्वारा अपनी बड़ी पहचान बताता था पैसे नही देने और जो करना चाहते हो कर लो करके परिजन को बात करता था और बड़ी बड़ी धमकी देता था । फोन के माध्य्म से पैसे की बात कहने पर पहले यहां वहां की बात करता था कुछ समय बीत जाने के बाद आरोपी ने पैसे नही देंने की बात और धमकी देना शुरू कर दिया जिस पर पैसे नही मिलने और ठगी का शिकार हो जाने ऐसे जान कर पुलिस को सूचना दी जिस पर पाटन पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही कर रही हैं।