जीआरपी व आरपीएफ ने छापामारी कर दो चोरों को गिरफ्तार किया

रिहान अन्सारी / नजीबाबाद: पुलिस अधिक्षक रेलवे  पी के तिवारी के निर्देशन पर चोरी एवं लूट पर अंकुश लगाने के लिये चलाये गये अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी जीआरपी सिद्धार्थ सिंह तोमर के नेतृत्व मे सगन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो युवको को गिरफ्तार किया जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर प्लेटफार्म नंबर तीन के निकट वाशिंग लाइन की ओर पुल के नीचे से संदिग्ध स्थिति में खड़े अतुल पुत्र स्वर्गीय दानवीर सिंह निवासी मोहल्ला गाड़ी घाट माल गोदाम रोड थाना कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड व जसवीर उर्फ जस्सी पुत्र गुरुशरण सिंह निवासी मोहल्ला मुक्तेश्वर महादेव कस्बा व थाना नजीबाबाद को गिरफ्तार कर उनके पास से एक सोने की चेन व 9000 की नकदी सहित कई अन्य कंपनियों के मोबाइल व दो चाकू बरामद कर जेल भेज दिया आरोपी अतुल के खिलाफ नजीबाबाद, कोटद्वार, हरिद्वार के थानों में लगभग 15 मुकदमे दर्ज हैं जबकि जसवीर के खिलाफ नजीबाबाद व हरिद्वार थानों में आठ मुकदमे दर्ज हैं प्रभारी सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि दोनो अभियुक्तो पर नजीबाबाद, काटद्वार, हरिद्वार आदि थानो मे विभिन्न थानो मे मुकदमा दर्ज है दोनो लुटेरों को पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह तोमर, उ0नि0 शेलेन्द्र चिकारा, राज कुमार सिंह ,विजय प्रकाश के अलावा का0 रोहित कुमार, संजीव कुमार,  , विकास कुमार व एसआई विजय प्रकाश, कां राजीव कुमार आरपीएफ आदि शामिल रहें।