राजनीतिक गुंडो द्वारा चौथे स्तंभ पर हमला,क्या मिल पायेगा पूर्ण न्याय???

रायपुर/कांकेर:-पत्रकार आम जनता की वो आवाज जब देश के तीन स्तंभो से न्याय मिलने की उम्मीदें नही दिखती जब जनता के आवाज को दबाने की कोशिशें होती है तब जो आम जनता की आवाज को बुलंद करता है, जो जनता की आवाज को मुखर करता है जो स्वयं तप कर सासन प्रशासन को आइना दिखाता हैं,जब उसी की आवाज को दबाने की कुचलने का प्रयास होने लगे तो समझ जाना चाहिए कि प्रशासनिक स्तिथि ठीक नही है, इसका जीता जागता उदाहरण हाल में ही हुई कुछ घटनाओं को देखने से प्रतीत होता हैं,ताजा मामला कांकेर जिले के एक वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला के साथ मारपीट का सामने आया है।कमल शुक्ला लगातार खनिज माफिया,नगर पालिका के भृष्टचार को अपने समाचार के माध्यम से जनता के बीच लाते रहे,जो कुछकाले कारोबारीयो को नागवार गुजरा,जिस वजह से शनिवार को पॉवर दिखाते हुवे वरिष्ठ पत्रकार को बीच बाजार मारपीट किया गया,महज कुछ दूरी पर ही पुलिस थाना होने के बावजूद पुलिस भी समय पर नही पहुच सकी, एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ मारपीट के कारण प्रदेश भर के प्रत्रकारों में रोष है। मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर, गफ्फार मेमन, शादाब खान और गणेश तिवारी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है,पर बात यहाँ यह आती है कब तक पत्रकारों के साथ इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी ?कब पत्रकारों को सुरक्षा मिल पाएगी????