दस दिन पहले बनी नाली बरिष होते हुए जमीनोंजद

कोरिया 25 सितम्बर। जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलका के बडखापारा के दस दिन पुर्व नाली निर्माण कराया गया है, जो अचान शुक्रवार के बारिष के पानी मे बह गई। मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सलका के बडखापार मे 08 सितम्बर से नाली निर्माण प्रारम्भ किया गया था एक हप्ते मे नाली निर्माण जगदीश चक्रधारी के घर से लेकर गणेश सिंह के घर तक बनाया गया था, जो नाली निर्माण होनें के दस दिन बाद ही नाली बह गई। ग्रामीणों के विरोध के बाद उक्त नाली का निर्माण पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा आननफानन मे गुणवत्ता विहिन बनाया गया था ऐसा ग्रामीणों का कहना है। ग्राम पंचायत सलका मे बनें नाली निर्माण मे विभाग के किसी भी इंजिनियर के द्वारा नाली निर्मण की गुणवत्ता की जांच नहीं की गई थी, जिसका नतिजा यह हुआ की नाली बनने के दस दिन बाद ही नाली बह गई। ग्रामीणों ने नाली निर्माण के लिए पंचायत प्रतिनिधियो को दोषी ठहराया है।। ग्रामीणों ने कहां की हमारे द्वारा विरोध के बाद सरपंच व उपसरपंच के द्वारा नाली का निर्माण कराया गया था।