चकिया-सपाइयों ने दिया एक दिवसीय धरना, उप जिलाधिकारी को सौंपा राज्यपाल से संबंधित ज्ञापन

सपाइयों ने दिया एक दिवसीय धरना, उप जिलाधिकारी को सौंपा राज्यपाल से संबंधित ज्ञापन

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया-उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन पर यूपी के विभिन्न जनपदों में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा तहसील स्तर पर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे मंहगाई, भ्रष्टाचार,निजीकरण, किसान विरोधी बिल, बेरोजगारी को लेकर धरना प्रदर्शन पैदल मार्च और जुलूस विद्या धन निकाला जा रहा है।

उसी क्रम में सोमवार को चकिया गांधी पार्क में एक दिवसीय धरना आयोजित कर वर्तमान सरकार पर सपाईयों ने जमकर हमला बोला और कुछ दिन पूर्व चकिया कोतवाली क्षेत्र के डोड़ापुर सहित जनपद के विभिन्न स्थानों में घटित हुई घटना में पीड़ितों को न्याय देने के साथ ही आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग किया।


वहीं धरने का नेतृत्व करते हुए समाजवादी पार्टी के युवा नेता इंजीनियर प्रवीण कुमार सोनकर ने कहा कि कहा कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी है यह हमेशा उद्योगपतियों के साथ देते हुए हमारे देश के किसानों का कमर तोड़ रही है वर्तमान समय में क्षेत्र के विभिन्न खाद्य केंद्रों पर इतना भी खाद्य नही उपबल्ध है कि किसानों को वितरण किया जा सके। खाद्य की किल्लत होने के कारण किसान बेहद परेशान हैं और घंटों लाइन में लगने के बाद किसानों को खाद नहीं उपलब्ध हो पा रहा है और वे निराश होकर अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो जा रहे हैं। प्रदेश के युवा डिग्री लेकर नौकरी की तलाश में एक राज्य से दूसरे राज्य भ्रमण कर रहे हैं और वर्तमान भाजपा सरकार रेल सहित अन्य अभिभावकों को निजीकरण करने में लगी हुई हैं। प्रदेश में क्राइम का ग्राफ इतना बढ़ गया है कि लगभग हर दो घंटे किसी की इज्जत लूट रही है या प्रदेश की जनता किसी अपराधी के गोली की शिकार हो रहे हैं उसके बाद भी पुलिस प्रशासन फिर कोई अपनी जान से जाता है। लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने के स्थान पर अपने कार्यों का बखान करने में नजर आती है प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि किसी गरीब दलित का घर घर जा रहे हैं या फिर वन विभाग की जमीन कब्जा करने में तथा शासन के बल पर मशगूल हैं। और प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है।

*12 सूत्री मांगों को लेकर सपाइयों ने एसडीएम को सौंपा पत्रक*
चकिया नगर स्थित गांधी पार्क परिसर में धरना प्रदर्शन के बाद समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा चकिया तहसील गेट पर पहुंचकर चकिय के उप जिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा को राज्यपाल के नाम संबोधित 12 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया।

*सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रही प्रशासन*
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के दृष्टि से एडिश्नल एसपी अनिल कुमार, सीओ जगत राम कन्नौजिया, कोतवाल रहमुल्लाह खां, अवनीश राय, मिथिलेश तिवारी सहित पीएसी व जवान मौजूद रहें।

*उप जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन*
सपाइयों द्वारा ज्ञापन प्राप्त होने के बाद उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि आप के ज्ञापन को राज्यपाल महोदय के पास भेजा जायेगा। और अन्य जो मांगे है उसकी जांच कराई जायेगी। और आपकी मांगे अवश्य पूरी कराई जाएंगी।

इस दौरान सपा युवा नेता अश्वनी सोनकर, मुश्ताक अहमद खां, राम सेवक यादव, त्रिलोकी पासवान, संतोष यादव, संजय यादव, बब्बन यादव, दशरथ सोनकर, रवि प्रकाश चैबे, महमूद आलम, रामचंद्र त्यागी, रामकृत एडवोकेट, सुबेदार मौर्या,सन्नी चौबे, आशु, सत्यम सोनकर, जमील अहमद शामिल थे।