पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर दबंगों के सामने पुलिस नतमस्तक

योगी सरकार की फटकार के बावजूद पुलिस नहीं रोक पा रही है पत्रकारों पर हमला।�
शुक्लागंज बिंदा नगर चौकी के पीछे एक छोटी सी बात को लेकर राकेश पाल, शुभम बेकरी के मालिक ने 8 लोगों के साथ पत्रकार राहुल निषाद के ऊपर हमला किया।
राहुल निषाद बुरी तरीके से जख्मी हो गए।
�वहीं पर उसके पिता जब आए तब उन लोगों ने उसके पिता पर भी हमला कर दिया मौके पर पुलिस पहुंची और घायल पत्रकार को कानपुर के उर्सला अस्पताल ले गई जहां पर डॉक्टरों ने हैलट रेफर कर दिया।
अपराधियों के ऊपर छोटी मोटी धाराएं लिख कर उन्हें थाने से ही जमानत दे दी है यह है �योगी सरकार की पुलिस।