दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर लाठी-डंडे चले दो घायल

रिपोर्ट मौ०शाहरुख / नहटौर। मुसापुर पाली में दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर लाठी-डंडे चले जिसमें मुसापुर निवासी नौशाद पुत्र दिलखुश अहमद वे साबरा पत्नी दिलखुश दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जानकारी के अनुसार बुधवार को मुसापुर पाली निवासी नौशाद पुत्र दिलखुश अहमद अपने घर के गेट में खड़ा हुआ था अचानक से आए नवाब पुत्र बरकत अली नईम पुत्र नैनवा नाजिम पुत्र नैनवा लाठी डंडे लेकर उस पर टूट पड़े जिसमें नौशाद पुत्र दिलखुश अहमद गंभीर रूप से घायल हो हो गया उसे बचाने आई उसकी मां साबरा पत्नी दिलखुश उसको भी लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया दोनों घायलों को गांव के कुछ लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया इस मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गई है नहटौर निरीक्षण प्रभारी राजेश सोलंकी ने बताया के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी