तलवापारा व ओडगी ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन!

कोरिया 08 सितम्बर। जिला मुख्यालय से लगे दो ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, पंच सहित ग्रामीणों नें कलेक्टर कोरिया को दावाआपत्ति दिए है। ग्राम वासियों एवं ग्राम पंचायत पूर्ति के सभी नवनिर्वाचित पंचायत के पदाधिकारी संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत पूर्वी को नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर में सम्मिलित नहीं किए जाने हेतु निम्न आधारों पर आपत्ति इस आशा के साथ प्रस्तुत किया गया है कि उनके आवेदन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए ग्राम पंचायत तलवापारा व ओडगी नगर पालिका परिषद की सीमा में सम्मिलित नहीं किया जाएग। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत तलवापारा व ग्राम पंचायत ओडगी का संपूर्ण क्षेत्र ग्रामीण एवं आदिवासी बहुल क्षेत्र है संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र अनुसूचित क्षेत्र होने के कारण ग्राम पंचायत और अनुसूचित क्षेत्र में आता है अनुसूचित होने का कारण पंचायत उपलब्ध अधिनियम 1936 के नियम लागू होते हैं जिसके कारण बिना ग्राम सभा की सहमति के ग्राम पंचायत ओडगी व तलवापारा को नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर की सीमा में सम्मिलित नहीं किया जा सकता है। तलवापारा व ओडगी पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के सरपंचों 20 वार्डों में पंचों का निर्वाचन किया गया है जिसमें आधे से अधिक पंच अनुसूचित जनजाति वर्ग के हैं सुलभ संदर्भ हेतु कलेक्टर कोरिया के अधिसूचना दिनांक 16/2019 की छाया प्रति भी उन्होंने दी है। ग्राम पंचायत ओडगी व तलवापारा के सरपंच ने कहा है कि ओडगी व तलवापारा के अधिकांश ग्रामवासी कृषक व आदिवासी वर्ग के हैं विगत 10 वर्षों से नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर क्षेत्र में सम्मिलित रहने के कारण ग्राम पंचायत तलवापारा व ओडगी के ग्राम वासियों की आर्थिक विकास एवं भौतिक विकास के क्षेत्र में नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर के द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया जिससे शब्द व असंतुष्ट होकर ग्राम वासियों की मांग पर ग्राम पंचायत को छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर क्षेत्र से पृथक कर ग्राम पंचायत पूर्वी का गठन 2019 में किया गया जिसके कारण ग्राम पंचायत और पुनः नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर में सम्मिलित करना उचित नहीं होगा इस आशय से ग्राम पंचायत तलवापारा व ओडगी के सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि ने कलेक्टर सत्यनारायण राठौर को आवेदन देकर आपत्ति जताई है।