थरखेड़ा ग्राम पंचायत में सचिव सुखदेव सिंह रावत एवं सहायक सचिव सुरेंद्र श्रीवास्तव ने 19 आदिवासियों से कुटीर निर्माण के नाम पर कर ली 10,-10 हजार रूपये की अवैध वसूली नरवर 

तहसीलदार सीईओ को आवेदन पत्र देकर सभी 19 आदिवासियों ने शिकायत कर न्याय की मांग करभ्रष्ट सचिव एवं सहायक सचिव पर कार्यवाही की मांग की

नरवर

मध्य प्रदेश सरकार आदिवासियों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है लेकिन यह योजनाओं का लाभ भोले-भाले आदिवासियों तक इस कारण नहीं पहुंच पा रहा है कि जिन जनप्रतिनिधियों द्वारा आदिवासियों को योजनाओं का लाभ पहुंचना है उन्होंने भ्रष्टाचार की सीमा लांघ दी ऐसा ही भ्रष्टाचार का मामला एक शिवपुरी जिले की नरवर विकासखंड की थरखेड़ा ग्राम पंचायत में देखने को मिला है जहां के 19 आदिवासी लोगों से कुटीर का आश्वासन देकर ग्राम पंचायत थरखेड़ा के सचिव सुखदेव सिंह रावत एवं सहायक सचिव सुरेंद्र श्रीवास्तव ने आदिवासियों को कुटीर का आश्वासन अगस्त माह में दिया था और कहा था कि आप पहले 10 10 हजार रुपए हमारे पास जमा कर दो क्योंकि आपका नाम कुटीर हितग्राहियों की सूची में आ चुका है आप पहले हमारे लिए 10-10 रूपये दे दीजिए इसके बाद हम कुटीर की पहली किस्त 25-25 हजार रूपये की किस्त डाल देंगे भोले-भाले आदिवासियों ने सचिव एवं सहायक सचिव की बात मान ली और उन्हें 10 10 हजार रुपए दे दिए लेकिन एक महीने बाद उक्त आदिवासियों ने सचिव एवं सहायक सचिव से पूछा कि अभी तक किस्त क्यों नहीं डाली तब धमकी देते हुए सचिव सुखदेव सिंह रावत एवं सहायक सचिव सुरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि जब डालना होगी जब डाल देगे आपको जहां शिकायत करनी हो कर सकते हो इस तरह की बात सुनकर आज थरखेड़ा के सभी 19 आदिवासियों ने तहसीलदार नरवर एवं जनपद सीईओ नरवर को लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करा दी है एवं भ्रष्ट सचिव एवं सहायक सचिव पर कार्यवाही की मांग की एवं अपने पैसे वापस दिलाने की भी मांग की अब देखना यह होगा कि उक्त आदिवासियों को न्याय मिलता है या फिर वरिष्ठ अधिकारियों के भी शिकार होंगे आदिवासी इन आदिवासियों से लिऐ कुटीर के नाम पर लिए 10-10 हजार रूपये
राजकुमार ,राजकुअर ,ताराबाई वीरपाल ,रामकिशन ,रामजीलाल नवाब ,प्रमोद ,दयावती ,मोहर सिंह धीरज ,मनोज कुमार ,खैरू पत्ते ,मुकेश ,सुनील ,अमरचंद कैलाश ,बृजभान ,सभी जाति आदिवासी निवासीगण ग्राम पंचायत थरखेड़ा जनपद पंचायत नरवर जिला शिवपुरी

*दीपक कुशवाह पत्रकार नरवर जिला शिवपुरी*
मो-6260820789