कार और मोटर साइकिल भिड़न्त में तीन लोग घायल

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के मंडी समिति ओसा के पास कार और दोपहिया बाइक सवार में टक्कर हो गई है जिससे बाइक सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए हैं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है

जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के चक नारा गांव निवासी विपिन कुमार मोदनवालपुत्र श्याम लाल मोदनवाल अपने साथी
पप्पूपुत्र मोहम्मद और जिसान पुत्र फैयाज किसी काम से बाइक से मंझनपुर आए थे और बाइक सवार वापस ओसा चौराहा जा रहे थे बाइक सवार मंडी समिति इफको एजेंसी के पास सामने से आ रही कार से टकरा गए जिसमें पप्पू और विपिन की हालत गंभीर है जिसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां घायलो का इलाज चल रहा है