नरवर थाना परिसर में कलेक्टर एसपी ने ली गुप्त बैठक

नरवर

शिवपुरी जिले के नवागत कलेक्टर अक्षय कुमार एसपी राजेशसिह चंदेल ने आज नरवर आकर क्षेत्रीय अधिकारियों की एक आवश्यक गुप्त बैठक पुलिस थाना परिसर में ली गई सूत्रों से प्राप्त जानकारी मुताबिक कलेक्टर एसपी द्वारा डोल ग्यारस मुहर्रम आदि पर्वों के मौके पर कोरोना संकट को लेकर सामूहिक रूप से उत्सव ना मनाने विमान आदि ना निकालने तथा क्षेत्र में कोरोना के जिले में बढ़ते जा रहे प्रकोप को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए मौके पर नवागत एसडीएम करेरा राजन वी नाडियां एसडीओपी गुरु दत्त शर्मा थाना प्रभारी उपेंद्र दुबे तहसीलदार जीएस ठाकुर सहित तहसील स्तरीय विभाग प्रमुख मीटिंग में मौजूद थे शिवपुरी जिले में कई वर्षों बाद कलेक्टर एसपी द्वारा आकस्मिक रूप से क्षेत्र भ्रमण की परंपरा को नवागत कलेक्टर अक्षय कुमार ने पुनर्जीवित किया है उक्त कारण से विगत कई वर्षों से सुस्त अवस्था में संचालित जिले के प्रशासन में काफी सक्रियता आने की संभावना है साथ ही भू माफिया व उत्खनन माफिया तथा अन्य प्रकार के अवैध कारोबारियों के विरूध प्रशासन का रुख सख्त होने की संभावना बन गई है नरवर में आज कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान मड़ीखेड़ा एवं मोहनी डैम से गेट खोले जाने पर प्रभावित क्षेत्रों में पानी छोड़े जाने के समय आवश्यक कदम उठाए जाने की तैयारियों के संबंध में भी सबधित अधिकारियों से जानकारी लेकर उचित दिशा निर्देश जारी किए गए नरवर क्षेत्र में कलेक्टर के भ्रमण से माफियाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे कर्मचारी एवं अधिकारियों में भय का माहौल बना हुआ है

by.deepak kuswaha