तंबौर सीतापुर- ग्राम प्रधान व सिकरेटरी की कमाई का जरिया बनी प्रधानमंत्री आवास व शौचालय योजना विकासखंड बेहटा के लखनीपुर मल्ला पुर का मामला।

तंबौर सीतापुर/एक तरफ केंद्र व प्रदेश की सरकार ग्राम पंचायतों में निवास करने वाले गरीबों को प्रधानमंत्री आवास व शौचालय बनाने के लिए धन उपलब्ध करा रही है वहीं सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना आज ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के लिए खाने कमाने का जरिया बन गया है वही प्रधानमंत्री आवास पाने वाले लाभार्थी ग्राम प्रधान की मांग न पूरी कर पाने के कारण अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं जिससे उनके आवास अधूरे पड़े हैं प्रत्येक आवास व शौचालय के नाम पर हजारों रुपये डकारें जा रहे हैं। साथ-साथ पुराने शौचालयों को रंग रोगन करके उन पर शौचालय का पूरा पैसा निकाल लिया जाता है।
जानकारी के अनुसार विकासखंड बेहटा की ग्राम पंचायत लखनीपुर मजरा मानपुर मल्लापुर का गांव जिसमें काफी बड़ी आबादी निवास करती है जो बहुत ही गरीब है।।
वहीं ग्राम प्रधान कमलेश यादव से नाराज़ ग्रामीणों ने कौशल,रामप्रसाद, बृजलाल, रामप्रसाद, बाबू राम,फ़कीरा, सुरजलाल,मंसा राम, जोखे, ओमप्रकाश, रामप्रसाद, रंगीलाल, मूलचन्द, प्रकाश, दिनेश,रामआसरे,सहित ग्राम वासियों ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा प्रधानमंत्री आवास के नाम पर हजारों रुपये की मांग की जाती है जो हम लोगों को देना पड़ता है यदि कोई नहीं देता है तो उसकी दूसरी किस्त नहीं आती है।
जिसका उदाहरण कौशल किशोर, वा बाबूलाल का शौचालय अधूरा पड़ा है वहीं प्रधान द्वारा शौचालयों के नाम पर जमकर घोटाला किया गया है ज्यादातर शौचालय अभी तक नहीं बने हैं जो बने हैं वह आधे अधूरे हैं।
वही बाबूलाल बताते हैं कि अधूरे बने शौचालय का पैसा निकाल लिया गया अब सवाल यह उठता है की जब ग्राम वासी प्रधान कमलेश यादव से शौचालय निर्माण का पूर्ण रूप से बनाने की बात करते तो ग्राम वाशियों से यह कहकर टाल देते हैं कि अगली प्रधानी में बचा काम पूरा करा देंगे ग्राम वासियों ने यह भी बताया कि ग्राम प्रधान के खास कहे जाने वाले कुछ दबंग किस्म के लोग ग्राम सभा की खलियान वा बंजर भूमि पर भी कब्जा कर रखा है ।शासन को चाहिए ऐसे लोगों की जांच कराकर उचित कार्रवाई करें जिससे जिसके हक का पैसा व योजना का लाभ है उसे मिल सके
जब इस ग्राम पंचायत के सिकरेटरी नीरज यादव से उनके मोबाइल नंबर पर बात करना चाहा गया तो उनका नंबर काफी समय तक व्यस्त जाता रहा जिससे बात नही हो सकी।