इलीट चैरिटेबल क्लब नेअंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर लड़कियों के अधिकार के बारे में जागरूक किया 

रिहान अन्सारी (9927141966)इलीट चैरिटेबल क्लब ने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर लड़कियों के अधिकार के बारे में जागरूक किया बच्चो को उपहार वितरित किए कर लड़कियों के अधिकार व कार्यो जैसे की बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता, सड़क सुरक्षा, हरित और स्वच्छ शहर और स्वच्छ भारत अभियान के बारे में बताया इस अवसर पर गुरबल कौर, परमजीत चड्ढा, शमिंदर संधू, राखी खुराना, हरमिंदर कौर, मिल्ली और दिशा संधू आदि शामिल थी इलीट चैरिटेबल क्लब की तरफ से इंटरनेशनल गर्ल्स चाइल्ड डे के अवसर पर लड़कियों को उनके अधिकार के बारे में जागरूक किया गया जिसमें काउंसलर दिशा संधू ने छोटी लड़कियों को सड़क सुरक्षा मेहनत संबंधी अपने आसपास की सफाई पानी बचाओ पेड़ लगाओ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से चलाई जा रहे संबंध भारत अभियान के बारे में जागरूक करवाया गया क्लब की तरफ से बच्चियों को गिफ्ट भी दिए गए इस अवसर पर डॉ गुनप्रीत कोहली ने बताया कि हमारा क्लब आगे भी ऐसे प्रोग्राम करवाता रहेगा