भाजपा प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा का आसपुर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत 


डूंगरपुर।। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल मध्य प्रदेश डी एल एंड प्रथम वर्ग व द्वितीय वर्ग ओपन जनरल प्रमोशन दिया जाय तो वरना हजारों विद्यार्थियों को 11 दिनों तक मध्यप्रदेश में कोराना संक्रमण में रहना तो मुश्किल है। ओपन बुक एग्जाम या प्रमोशन देकर कोराना महामारी से विधार्थियों के जीवन को ख़तरे से बचाकर जीवनदान देने की विधार्थियों ने मांग की व डूंगरपुर जिले में बिटीपी के द्वारा जय जोहार शब्द पर सुशील कटारा ने तन्ज कसते हुए कहां की हमारी संस्कृति में जय गुरुदेव कहा जाता है। मावजी महाराज की पवित्र भूमि पर आदिवासी समाज भोली भाली होने की वजह से बिटीपी द्वारा बरगलाया गया ओरझूठे वायदे किए गये। हमारी समाज ने इन पर भरोसा किया और उनके दो विधायको को जीत दिलवाकर विधानसभा भेजें।लेकिन समाज के नाम पर जीत हासिल करने वालों ने जो जनता से वादे किए थे सब भुल गए। माइनॉरिटी की बात करने वाले बीटीपी आज राजनेतिक दल बन चुका है। कटारा ने कहा कि जय जोहार शब्द तो झारखंड व छत्तीसगढ़ के राज्य में कहां जाता है। बीटीपी ने अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम किया। हमारी जनता अब इन की बातों में नहीं आने वाली है,अब इनका खेल समाप्त होने वाला है ।हमारे टीएसपी की जनता चाहे किसी भी समाज की हों हम सभी हिंदु वादी है व सबका विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। सभी समाज को साथ लेकर चलने वाली हमारी पार्टी का यही नारा रहा है। बीटीपी ने समाज को बांटने का काम किया समाज के नाम पर वोट लेकर कांग्रेस को समर्थन किया आदिवासी समाज के साथ धोखा किया।डूंगरपुर बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा जिला अध्यक्ष प्रभु पंड्या, वेलजी पाटीदार, अनिल गुप्ता, सुरेश फलासीया, मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह, हिम्मत सिंह, प्रकाश नागदा कई कार्यकर्ता मौजूद थे।