ऑनलाईन पढाई को रोचक बनाने के लिए विकासखण्ड की अनोखी पहल

  • विकासखण्ड स्तर पर आयोजित जीवन कौशल कार्यक्रम ने अपनी एक अलग पहचान बनायी।
  • विद्यार्थीयो को भा रहा है जीवन कौशल कार्यक्रम।
  • जीवन कौशल कार्यक्रम में बच्चो और शिक्षकों ने रखा विचार...

शासन की महत्वाकांक्षी योजना पढ़ई तुंहर दुवार के माध्यम से बच्चो को अभिव्यक्ति कौशल के विकास हेतु शनिवार तथा रविवार को जीवन कौशल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है
इसी कड़ी में इस सप्ताह विकासखण्ड की शिक्षिका श्रीमती सुमन शर्मा द्वारा बच्चो को छोटी छोटी कहानियों के माध्यम से अनुशासन, कोरोना काल मे बच्चो को स्वच्छता, समय प्रबंधन को लेकर चर्चा किया गया वही अभिव्यक्ति कौशल के विकास कार्यक्रम में विद्यार्थी हुमन साहू, चिंटू देवांगन, नीलकुमार, लुमेश्वरी आदि बच्चो द्वारा ऑनलाइन पढाई के सम्बंध में रोचक विचार प्रस्तुत किया गया।
विकासखण्ड शिक्षाअधिकारी सी के साहू ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले जीवन कौशल कार्यक्रम में बच्चो का उत्साह देखने को मिलता है,यह एक ऐसा मंच बन रहा है जो विद्यार्थीयो के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने में भी सहायक हो रही है। पढ़ई तुंहर दुवार के ब्लॉक नोडल राजेश पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि विकासखण्ड स्तर पर आयोजित जीवन कौशल कार्यक्रम एक ऐसा मंच है जहाँ से कोरोना संकट को देखते हुए ऑनलाइन क्लास के माध्यम से विद्यार्थीयो के सर्वांगीण विकास की कोशिश की जाती है।
जीवन कौशल का यह कार्यक्रम सप्ताह में एक बार 55 मिनट का होता है जिसमे विद्यार्थीयो को प्रत्येक सप्ताह एक नए विषय पर चर्चा परिचर्चा अभिव्यक्ति हेतु अवसर दिया जाता है।
कार्यक्रम में शिक्षक पुहुप मधुकर, एस. पी.साव,एच. एस. नेताम,गीतांजली साहू,आदि का विशेष सहयोग रहा।