गुणवत्ताहीन भवन निर्माण पर ठेकेदार को लगाई फटकार, वर्चुअल क्लास अगले सप्ताह से शुरू कराने का दिया निर्देश

देवगढ़ उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर संजीव कुमार झा,प्राचार्य सें व्यवस्थाओ का लिया जाएजा

अम्बिकापुर ।प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर, दूरस्थ अंचल सहित अन्य कारणों से अंग्रेजी माध्यम की पढाई कराने में असमर्थ परिवारों व प्रतिभावान छात्रो के प्रतिभा को निखारने के लिए अंग्रेजी माध्यम विद्यालय वर्तमान शैक्षणिक सत्र में सर्वसुविधा युक्त प्रारंभ कराया जा रहा है।इसी क्रम में व्यवस्थाओ व भवन निर्माण सें संबंधित गतिविधियों का जाएजा लेने के लिए कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बुधवार को सीतापुर विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्याल देवगढ़ में प्रारम्भ हो रहे उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया है।इस दौरान उन्होंने भवन के दीवारों पर कई जगहों सें सीपेज होने पर भवन निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार को फटकार लगाते हुए, निर्माण की शेष राशि से सीपेज एवं फ्लोरिंग के कार्य कराने को कहा।इसके अलावा उन्होंने फ्लोर में लगाये जा रहे प्लास्टिक फ्लोरिंग में जोड़ कपास की अच्छी फीलिंग करने, खिड़कियों में नेट लगवाने, बालक एवं बालिका के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था सहित मुख्य प्रवेश द्वार में रैम्प तैयार कराने का निर्देश दिया।इसके उपरांत कलेक्टर ने स्कूल के प्राचार्य से वर्तमान समय में प्रवेशित विद्यार्थियों की संख्या , शिक्षको की भर्ती सहित छात्रो के अध्ययन से संबंधित सुविधाओं के संबंध में प्राचार्य सें जानकारी लिया।इसपर प्राचार्य ने बताया कि अब तक कक्षा पहली से 5वी तक 530 बच्चों का प्रवेश हो गया है। कलेक्टर ने कक्षा पहले से 5 वी तक के छात्रों की पढ़ाई के लिए अतिरिक्त हाई स्कूल भवन का मरमत शीघ्र कराने व प्रवेशित विद्याथियों को वेबएक्स के द्वारा वर्चुअल कक्षा आगामी सोमवार से शुरू करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के क्रम में कलेक्टर ने हाई स्कूल भवन में लैब,लाइब्रेरी, कम्प्यूटर लैब, रिसेप्शन आदि के लिए उचित व्यवस्था हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया तो वही अतिरिक्त हाई स्कूल भवन के पास स्थित पुराने और जर्जर भवन कि स्थिति देखकर ध्वस्त करने के साथ साथ प्रस्ताव तैयार करने सें संबंधित निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया।निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ कुलदीप शार्मा, सहायक कलेक्टर विश्वदीप, डीईओ आईपी गुप्ता, प्राचार्य एस के गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।