चित्रकूट मानवता की मिशाल पेश किया।भाजपा मंत्री आकाश द्विवेदी,ने अपनी गाड़ी से भेजा कर्वी जाते वक्त खोह से दुर्घटना में घायल सिपाही को

चित्रकूट मानवता की मिशाल पेश किया।भाजपा मंत्री आकाश द्विवेदी,ने अपनी गाड़ी से भेजा कर्वी जाते वक्त खोह से दुर्घटना में घायल सिपाही को जिसका नाम शिवम मिश्रा था ,और मऊ कोतवाली में कार्यरत था, चिलचिलाती धूप में रोड पर तड़प रहा था,लोग तमाशबीन बने फ़ोटो शूट कर रहे थे,,हम सबकी नजर जब उस पर पड़ी तो तुरंत उन्हें उठाकर गाड़ी में बिना किसी देर किए लादा गया,,हाँथ और पैर पूरी तरह टूट चुका था,, भाजपा मंत्री आकाश द्विवेदी,शैलेश शुक्ल, शुखेंन जायसवाल,रामकुमार पांडेय,शुभम द्विवेदी, देवेश शुक्ल के सहयोग से तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया,, बड़ी रोचक बात तो ये है कि इस तमाशा को एक और पुलिस वाला खड़े होकर देख रहा था,जो रैपुरा थाना का बताया जा रहा है,, हमने अपना फर्ज पूरा किया और वो खड़े होकर कानून का पाठ पढ़ा रहा था,, राधा बिहारी पाठक कर्वी चित्रकूट