भक्तों के साथ ऑनलाइन 15 अगस्त एवं परिचर्चा स्वामी श्री राम बालक दास जी महाराज

� � � � � � � � � � � � � � �15 अगस्त � � � � � � � � � � � प्रतिदिन की भांति आज 15 अगस्त 2020 को भी, ऑनलाइन सत्संग का आयोजन बड़े हर्ष से पाटेश्वर धाम के संत राम बालक दास जी द्वारा सीता रसोई संचालन ग्रुप में सुबह 10:00 से 11:00 बजे और दोपहर 1:00 से 2:00 बजे संचालित किया गया आज का आयोजन अति विशिष्ट था क्योंकि आज स्वतंत्रता दिवस के बधाई संदेश से पूरी परिचर्चा परिपूर्ण रही, बाबा जी को स्वतंत्रता दिवस पर अनेक अनेक बधाइयां उनके भक्त गणों से प्राप्त हुई, बाबा जी ने भी अपने बधाई संदेश सभी भक्तों को प्रेषित की
� � � � � � � � � �बाबा जी ने आज के अवसर पर ग्रुप में सभी को ज्ञात कराया कि सीता रसोई �परिवार से �कुछ जवान भक्त कारगिल बटालियन, लद्दाख, दिल्ली व पश्चिम बंगाल और चीन के बॉर्डर पर स्थित गिलगित पर भी तैनात हैं उन्हें अपने परिवार के जवानों पर गर्व है तथा पर उन्हें �नमन करते हैं तथा देश के लिए उनकी सेवा हेतु सदैव दिल से उन्हें धन्यवाद देते हैं, देश के इन जवानो �के लिए ग्रुप के सभी भक्त गणों ने कहा कि हमारे �देश के रक्षकों की रक्षा हमारी भारत माता करेगी तथा उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की
� � � � � � � � � � � � � आज स्वतंत्रता दिवस पर बाबा जी ने सभी को संदेश दिया कि एक अच्छे नागरिक होने की जिम्मेदारी हमें निभाना चाहिए एवं जितने भी देश की सीमा में हमारे फौजी तैनात है जो आर्मी में, बटालियन में, पुलिस सुरक्षा में हमारे जवान है उनके प्रति आदर भाव होना चाहिए वह कहीं भी हमें दिखे तो हमें उन्हें उठकर के सम्मान देना चाहिए वह हमसे उम्र में भले ही छोटे हों पर वे भारत माता की सेवा में लगे हैं उनका सम्मान हमें हमेशा करना चाहिए फौजियों के परिवार को सदा सम्मान दें 15 अगस्त के दिन उन परिवारों से जाकर मिले जो परिवार अपने बच्चों से दूर है जो फौजी परिवार हमारे गांव नगर में है उनसे मिले माताओं बहनों से मिले बेटियों से मिले और उनसे मिलकर उन्हें बताएं देश की सेवा में सीमा में जो जवान तैनात हैं उनके परिवार की सुरक्षा में हम तैनात हैं | �फौजियों की पत्नियों को इज्जत के साथ प्रेम की सौगात दे उनको आप सभी लोग मिलकर �बधाइयां दें उनका सिंदूर आज सीमा पर खड़ा है उनके कारण हम सुरक्षित हैं उनसे जाकर मिले, वह बहने जिनके भाई आज सीमा पर हैं उन बहनों से राखी बंधवाये �और उनसे कहे बहन तेरा भाई सीमा पर खड़ा है तो यह तेरा भाई यहां तेरी रक्षा के लिए खड़ा है इस �तरह का संकल्प लेकर इस बार का स्वतंत्रता दिवस आप सभी मनाएं
� � � � � � आज कारगिल से गुमान गहरवार जी �सीधे सभी से जुड़े और सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की
� � � � � � � � आज के पावन दिवस पर बाबा जी ने कहा कि वर्तमान में कुछ और दिन कोरोना का विकट काल �रहेगा, लेकिन इससे डरना घबराना बिल्कुल नहीं है जज्बा बना कर रखिए, आत्मविश्वास बना करके दिमाग शांत रखे तन और मन दुरुस्त रखें चेतना को जागृत रखें यदि ऐसा रहा तो कोरोना वायरस कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा और उसे भी हम भारतवासी हरा देंगे इससे भी स्वतंत्रता प्राप्त कर लेंगे�
� � � � � � 14 अगस्त के बाबा जी की पाती में कोरबा की तिरंगा यात्रा में , NRC और �CAA के समर्थन में दिए गए भाषण को प्रसारित किया गया, जिसको देखने के पश्चात हर भारतीय के रोम रोम ऊर्जा का प्रसार हो जाता है, आपका यह भाषण इतना देश प्रेम से ओतप्रोत है कि भेद �भाव की सीमा को मिटा कर, देश की अखंडता को चिन्हित करता है, अपने भाषण में आपने बताया कि हमारा देश सभी देशवासियों के हितों की रक्षा करता है वह कभी किसी का अधिकार नहीं छिनता यहां एक शांतिप्रिय देश है, जो प्रथम कभी किसी से भी द्वेष �नहीं रखता, परंतु इसका मतलब यह कतई नहीं की अपने अधिकारों की रक्षा करना नहीं जानता इस प्रकार आपका यह �उद्घोष देशवासियों के लिए अति प्रेरणादायक रहा|
� � इस प्रकार आज का सत्संग देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रहा
�जय गौ माता जय गोपाल जय सियाराम