कंचौसी में फूटा कोरोना बम, एक ही परिवार के चार लोग निकले संक्रमित*

*कंचौसी में फूटा कोरोना बम, एक ही परिवार के चार लोग निकले संक्रमित*

बड़ी सब्जीमंडी सील, लोगों को घरों से बेवजह न निकलने की दी गई हिदायत।

बड़ी सब्जी मंडी क्षेत्र की सभी दुकानों को पुलिस ने कराया बन्द।

*कंचौसी औरैया* - तीन दिन पूर्व कस्बे की बड़ी सब्जीमंडी निवासी एक व्यापारी की पत्नी की जाँच कोरोना पॉजिटिव निकली थी जिसकी सूचना जारी होते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कल घर घर सर्वे किया था और आज टीम ने पॉजिटिव निकली महिला के परिजनों समेत आसपास के लगभग एक सैकड़ा लोगों का एंटीजन परीक्षण व जार परीक्षण कर नमूने लिए गये। जिसमें पॉजिटिव महिला के परिवार के ही तीन अन्य लोग एंटीजन परीक्षण में धनात्मक निकलने से पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया। कस्बे की बड़ी सब्जीमंडी के सम्पूर्ण क्षेत्र को हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित कर सम्पूर्ण सब्जीमंडी को सील कर दिया गया। बड़ी सब्जीमंडी क्षेत्र की सभी दुकानों को कंचौसी पुलिस ने बन्द करवा दिया। चौकी इंचार्ज रामप्रकाश ने बताया कि बड़ी सब्जीमंडी क्षेत्र के सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग कर बन्द किया जा रहा है, सभी दुकानों को बंद कर क्षेत्र को सील कर दिया गया है और सभी लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहार के अधीक्षक डॉ राकेश सिंह ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य टीम के साथ मौके पर पहुंच कर सभी का परीक्षण करवाया है और जो लोग एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव निकले हैं उन्हें क्वारन्टीन करवाने के लिये एम्बुलेंस से दिबियापुर भेजा जा रहा है। सब्जीमंडी के सम्पूर्ण क्षेत्र को सैनिटाइजर करवाने के लिये पंचायती राज विभाग और खण्ड विकास अधिकारी सहार को अवगत करवा दिया गया है। केंद्र अधीक्षक डॉ राकेश सिंह ने बताया कि जिन लोगों को भी खाँसी, जुकाम, बुखार आदि जैसी कोई भी समस्या हो या किसी पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में रहने का शक हो वो लोग स्वास्थ्य केन्द्र सहार पर सुबह नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक निःशुल्क जाँच केंद्र पर पहुंच कर अपनी जांच करवा सकता है।

फोटो - कस्बे की बड़ी सब्जी मंडी में कोरोना की जांच करती स्वास्थ्य विभाग की टीम।