तम्बौर कस्बा व क्षेत्र कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ रही तादाद

तम्बौर सीतापुर/ कस्बा तम्बौर में कोरोना महामारी का तांडव खत्म होने का नाम ही नही ले रहा। तम्बौर थाने में तैनात दीवान सहित पांच कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ी संख्या से कस्बे में दहशत फैली हुई है। इस सम्बंध में तम्बौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक संजय गौड़ ने बताया कि पूर्व में 27 जुलाई को ग्राम नानुहि में जांचे की गई थी जिसमें आज थाने पर दीवान सहित पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी पॉजिटिव लोगों को कैरोटीन सेंटर भेजवा दिया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को ग्राम बिसवाँ खुर्द में और जांचे की जाएगी।