दिल्ली कमेटी के द्वारा दी जा रहीं मेरे खिलाफ झूठी शिकायतें मुझे विर्क को जरनेटर घोटाले में दोषी साबित करने से नहीं रोक पाएगी : सैनी

दिल्ली कमेटी के द्वारा दी जा रहीं मेरे खिलाफ झूठी शिकायतें मुझे विर्क को जरनेटर घोटाले में दोषी साबित करने से नहीं रोक पाएगी : सैनी

नई दिल्ली 4 अगस्त (मनप्रीत सिंह खालसा):- आम अकाली दल के अध्यक्ष गुरविंदर सिंह सैनी ने दिल्ली कमेटी सदस्य सर्वजीत सिंह विर्क को कानून का सामना ईमानदारी से करने की सलाह दी हैं। साथ ही चेतावनी दी है कि मेरे खिलाफ कमेटी के द्वारा दी जा रहीं झूठी शिकायतें मुझे विर्क को जरनेटर घोटाले में दोषी साबित करने से नहीं रोक पाएगी। सैनी ने कहा कि 1.32 करोड़ रुपए की अपनी कंपनियों के बिल के सहारे विर्क ने दिल्ली कमेटी से रकम गबन की है। ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है कि इलैक्ट्रिकल सब कमेटी के चेयरमैन ने अपने दस्तखतों से अपनी ही कंपनी के बिल पास करके गुरु की गोलक में डाका डाला है। जबकि कमेटी एक्ट के अनुसार किसी भी कमेटी सदस्य को अपनी पारिवारिक फर्म से कमेटी के साथ व्यापार करने पर रोक है। सैनी ने जरनेटर घोटाले में कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा तथा महासचिव हरमीत सिंह कालका के शामिल होने का भी दावा किया।

सैनी ने बताया कि विर्क ने कमेटी से अपने अंतिम बिल का चैक 25 फरवरी 2020 को लिया था। मुझे विर्क के द्वारा किए जा रहें इस गोरखधंधे की भनक पहले लग चुकी थी और विर्क को भी एहसास था कि मैं इस मामले की शिकायत जरूर करूँगा। इसलिए 26 फरवरी को सुनियोजित साजिश के तहत गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल, हरीनगर में मुझे कमरे में बंद करके विर्क, 3 अन्य कमेटी सदस्यों, सिरसा के मुख्य सलाहकार जसप्रीत सिंह विक्की मान तथा सिरसा के 4 सुरक्षा कर्मियों ने पीटा था। मैं स्कूल का मुलाजिम हूँ, इसलिए मुझे चुप करवाने के लिए पहले मुझ पर स्कूल के कागजात गायब करने के दोष लगाए गए। जिस वजह से हरीनगर थाने में दोनों पक्षों के द्वारा एक दुसरे के खिलाफ शिकायत देकर एफआईआर भी दर्ज करवाई गई थी। अब जब मैंने जरनेटर घोटाले में विर्क के खिलाफ थाना नार्थ एवेन्यू में शिकायत दे दी है तो विर्क ने भी झूठी शिकायत मेरे खिलाफ हरीनगर थाने में देकर मेरा मुँह चुप करवाने की कोशिश की है। सैनी ने साफ कहा कि मैं विर्क से डरने वाला नहीं हूँ और सच सबूतों से सामने संगत की कचहरी में रखने की कोशिश करूँगा।