रायगढ़ जिले में छाया कोरोना का कहर मिले 09 कोरोना पोसिटिव पूरा पढें

रायगढ़ जिले में आज 9 पाजिटिव पेशेंट पाये गये जिसमें से 6 लोग धर्मजयगढ़ के ऐडू चद्रशेखर पुर के हैं ये सभी शादी में बिहार गये थे जहां से वापस आने के बाद इनका सेम्पल लिया गया था उनमें से पहले एक संक्रमित पाया गया था उसी परिवार के 6 लोगों की रिपोर्ट आज आई जिसमें वे पाजिटिव पाये गये इस परिवार की नवब्याहता बहू भी संक्रमितों में शामिल हैं सी.एम.एच.ओ.डा.केशरी ने बताया की पिछले ही दिनों इस परिवार के दस लोग शादी के बाद रायगढ़ आये थे जिन्हें होम अायसोलेशन में रखा गया था इनमें से तीन की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आयी हैं रायगढ़ में भी आज दो कोरोना मरीजों की पुष्टी हुयी हैं जिसमें से एक संजय नगर की महिला हैं जो के. जी.एच.अस्पताल में भर्ती थी अभी उसकी ट्रेवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा हैं वह पहले से क्वारेंटिन थी या नहीं इसकी विस्तृत व अधिकृत जानकारी भी नहीं मिली हैं महिला का टेस्ट चांदमारी सेंटर में हुआ था इसलिये कुछ भ्रम की स्थिती भी बन गयी थी लेकिन सी.एम.एच.औ. व्दारा दी गयी जानकारी के बाद स्थिती स्पष्ट हो गयी हैं रायगढ़ का दूसरा मरीज चक्रधर नगर बोइरदादर इलाके का हैं जो आंध्रा से वापस लौटा हैंऔर एम एस पी स्टील में कार्यरत है इसके अलावा घरघोडा़ का एक व्यक्ति पाजिटिव पाया गया हैं जो हरियाणा से वापस आया था जिन्हें 14 दिन के लिये क्वारेंटीन किया गया था इन सभी को इलाज के लिये रायगढ़ लाया जा रहा हैं तथा संक्रमित पाये गये इलाको को कंटेंमेंट जोन घोषित करने की तैयारियां की जा रही हैं जिले में अब पाजिटिव केस 184 हो गये हैं जिनमें से 148 ठीक होने व दो की मौत होने के बाद कुल एक्टिव मामले 34 हैं

रिपोर्टर जितेंद्र मिश्रा