चिकित्सक विहीन सीएचसी, फार्मासिस्ट के हवाले

अफजलगढ़ (बिजनोर) विदेशी से लौट रहे प्रवासियों को सीएचसी स्थित आईसो लेशन वार्ड में क्वारंटाईन के तहत रखे जाने के बावजूद कोई चिकित्सक नहीं है। यहां तैनात चिकित्सकों को अन्य स्थानों पर सम्बंद्ध कर दिये जाने के बाद समूचा सीएचसी एक फार्मासिस्ट के जिम्मे है।
प्रशासन के दिशा-निदेशों के चलते सम्भावित कोरोना संक्रमितों को क्वारंटाईन किये जाने के मद्देनजर यहां पानीपत-खटीमा नेशनल हाईवे स्थित सीएचसी भवन में आईसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया था। जहां फिलवक्त विदेश से लौटे 10 प्रवासियों को क्वारंटाईन किया जा रहा है।
वहीं अफजलगढ़ विकास खंड के ग्रामीण इलााकों में कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसारने लगा है तथा कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। उधर विभागीय आला अधिकारियों द्वारा यहां तैनात डा. शील कुमार को लगभग दो महीने पहले नजीबाबाद स्थित अस्पताल में सम्बद्ध कर दिया गया था। जबकि करीब एक सप्ताह पहले सीएचसी प्रभारी चिकित्साधिकारी केदार सिंह को कोविड केयर सेंटर में सम्बद्ध कर स्वाहेड़ी भेज दिया गया। जिसके चलते एक सप्ताह से सीएचसी पूरी तरह चिकित्सकविहीन पडा है तथा एक फार्मासिस्ट के जिम्मे है। वहीं क्वारंटाईन के तहत यहां मौजूद लोगों के स्वास्थ्य की पर्याप्त देखभाल नहीं हो रही है। अनेक लोगों ने यहां सीएचसी स्थित आईसोलेशन वार्ड में क्वारंटाईन के तहत मौजूद सम्भावित कोरोना रोगियों की पर्याप्त देखभाल के मद्देनजर प्रशासन से तत्काल चिकित्सकों की तैनाती किये जाने की मांग की है।

"मामला संज्ञान में नहीं है। सीमाओ से जानकारी हासिल कर समस्या का समाधान कराने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा"
सत्यदेव सिंह
अतिरिक्त स्वास्थ्य निदेशक
मुरादाबाद

"आपात स्थिति के चलते सीएचसी में तैनात चिकित्सकों को आंशिक तौर पर अन्य स्थानों पर भेजा गया है। फिलहाल सीएच का जिम्मा नोडल अधिकारी रजनीश कुमार को सौंपा गया है। लेकिन डा. केदार सिंह को जल्द ही कार्य मुक्त कर सीएचसी वापस भेजा जायेगा"
विजय कुमार यादव
सीएमओ, बिजनौर