मकान के बंटवारे को लेकर दो भाईयों में विवाद एक भाई की मौत, मृतक के पुत्र ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी, छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज  

रिहान अन्सारी /नजीबाबाद: थाना नजीबाबाद के मोहल्ला मुगल शाह में घर के बंटवारे को लेकर दो भाइयों में विवाद हुआ बड़े भाई ने छोटे भाई के घर में घुसकर की तोड़फोड़ बड़े भाई गफूर ने छोटे भाई शरीफ अहमद पुत्र रईस अहमद के साथ उसके घर में घुसकर की मारपीट हाथापाई के दौरान छोटे भाई को पड़ा हार्ट अटैक जिस कारण शरीफ अहमद 55 वर्ष की मृत्यु.हो गई सूचन मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी व थाना की फोर्स ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तहरीर लेकर पुलिस ने छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की नजीबाबाद में राजो का चौराहा मौहल्ला मुगलूशाह निवासी शरीफ का अपने भाई गफूर के साथ संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद हो गया आरोप है कि गफूर के पुत्रों ने घर में आकर मारपीट की और तोड़फोड़ करते हुए हंगामा किया झगडे़ के दौरान शरीफ अहमद नीचे गिर गया और बेहोश हो गया आस पास लोगों की भीड़ जमा हो गई किसी ने 100 डायल को हत्या की सूचना दी सूचना पर पहुंची 100 डायल ने मौका मुआयना कर थाने को सूचित किया सीओ महेश कुमार व कोतवाल संजय पांचाल, जाब्तागंज चौकी प्रभारी कुमरेश त्यागी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली बताया गया कि शरीफ अहमद व गफूर के बींच संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है सुबह भी दोनो में जमकर विवाद हुआ झगड़े के दौरान शरीफ की अचानक मौत हो गई शरीफ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया आरोपी मौके से भाग निकलें पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया मृतक के पुत्र रईस अहमद ने गफूर के पुत्रों पर शरीफ की हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने मे तहरीर सौंपी है तहरीर मे झगउ़े के दौरान पिता को धक्का देने पर गिरने की बात कही गई है जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और तहरीर के आधार पर रऊफ, मोबिन, इदरीस, दानिश, तारिक व मुशारिक आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।