तेज रफ्तार कार पलटी युवक बाल-बाल बचे

वाहन एक्सीडेंट दो युवक बाल-बाल बचे


नरवर

नरवर थाने के ग्राम किशनपुर के दो युवक नरवर नगर की सड़कों पर अपनी सुजुकी ब्रेजा वाहन क्रमांक एमपी 07ch 0994 को नरवर के नवीन बस स्टैंड से बुटोनी की ओर 100 की से अधिक की गति में फिल्मी शैली, मगरोनी की ओर भारी तेज गति से जा रही है। थे कि आधे किलोमीटर के मार्ग में दर्जनों लोग मौत के मुंह में जाते-जाते बच गए विवरण के अनुसार उक्त वाहन ने तहसील कार्यालय के सामने 100 से अधिक स्पीड शिफ्ट और सामने से तहसील कार्यालय के अंदर से सब रजिस्टार का स्विफ्ट कार का वाहन आम तौर पर सामने रखा है। आते ही ब्रेक लगाने के कारण नरवर का सब रजिस्टार भी मौके पर बाल-बाल बच गया लेकिन उसे बचाने के चक्कर में मगरोनी का उक्त वाहन नगर पंचायत के तहसील कार्यालय संबंधी नोटिस बोर्ड से टकराकर दीवाल में गिरा दिया गया जिसमें वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। साथ टक्कर इतनी भीषण थी कि तहसील की बाउंड्री वाल भी 5 फुट तक छतिग्रस्त हो गई घटना में खुल जाने से दोनों युवक बाल-बाल बच गए घटना के संबंध में।बताया जाता है कि संपन्न परिवार में आज युवक लगभग प्रतिदिन नरवर में उक्त वाहन से भ्रमण करने आते हैं जो इसी प्रकार से तेज गति से वाहन को कई दिनों से चला जा रहे थे लेकिन आज उक्त वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए लेकिन युवकों के माता-पिता प्रताप के कारण उनकी जान जाने से बच गई प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उक्त प्रकार से वाहन चलाने वाले तत्वों के विरोध पुलिस नरवर को कार्रवाई करनी चाहिए।

नरवर से सिटी अपडेट के लिए दीपक कुशवाह की रिप .ट