सेवा कार्य के 100 वें दिन प्रवासी परिवार ने दिया गौ सेवा में सहयोग

कोरोना महामारी के प्रारंभ से ही महावीर इंटरनेशनल परिवार द्वारा अहिंसा सर्किल डीडवाना रोड शाकंभरी माताजी मंदिर के पीछे नमक के खारडे में बेसहारा गायों के लिए लगातार गुड पानी हरे चारे की कुत्तों को बिस्कुट पक्षियों कै लिए दाने कि व्यवस्था पहले दिन से निरन्तर की जा रही है। इस दौरान लोग भी अपने परिवार के छोटे बड़े सभी आयोजन सामाजिक सहभागिता के कार्यों के माध्यम से करने में रुचि दिखा रहे हैं । आज 100वे दिन के श्रीमान चैनसुख जी कनकलता अजय कुमार जी भव्य कुमार गोघा परिवार मलेशिया (भीलवाड़ा )ने अपने ससुराल में फोन कर चारे गुड़ व पानी की व्यवस्था कराकर गौसेवा कराई श्रीमती सूशीला देवी कल्पना विकास रिषभ आक्षत पहाड़ियां परिवार आदित्य गोरव काला ने गोमाता को चारा गुड़ पक्षियों दाना कुत्तों को बिस्कुट खीलाकर जीवदया सेवा करने में जोन सचिव वीर सुभाष पहाड़ियां वीर रामावतार गोयल वीर अशोक गंगवाल वीर रतनलाल मेघवाल सत्यनारायण सुुुरेश राजेश अग्रवाल नरेन्द्र आकाश सोनाली दिपिका मीनमीन साक्षी कांव्या रीया दिशीका जैन ने सहयोग कर जीवदया सेवा लाभ लीया।

संस्था अध्यक्ष कैलाश पांड्या ने सभी कार्यकर्ताओं व दानदाताओ को धन्यवाद ज्ञापित किया।