बागी बलिया का लाल कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए किया ये काम।

कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने सामने आए समाजसेवी बेल्थरा रोड नगर में बांटे मास्क।

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए समाजसेवी भी खुलकर सामने आ रहे हैं।

माया कलेक्शन के मालिक अपने लोगों के साथ पांच सौ से अधिक फेस मास्क बांटा।

आप को बता दें कि उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के बेल्थरा रोड आदर्श नगर पंचायत श्याम सुंदरी गली माया कलेक्शन के तरफ से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए व सुरक्षित रहने के लिए कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए बेल्थरा रोड नगर में दुकानदारों सब्जी वालों फल वालों ठेला खुमचा आने जाने वाले राहगीरों को बाइक सवारों को मास्क दिया गया।

इस मौके पर दानिस जाबिर मो अकरम आदि मौजूद रहे।

✍️मो सुफियान जोनल हेड आजमगढ़ न्यूज़ 9 भारत।