नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर में भ्रष्टाचार 150 चौमु सेवकों का भुगतान खा गए अधिकारी

जयपुर नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर के डिप्टी कंट्रोलर कलेक्ट्री जयपुर द्वारा दिनांक 13,?1;12,2019, को बीजेपी सरकार के 1 साल पूरे होने पर एक समारोह आयोजित किया गया था जिसमें सिविल डिफेंस के नागरिक सुरक्षा के 150 स्वयंसेवकों को लगाया गया जिनका प्रतिदिन मानदेय की राशि ₹320 पति स्वयंसेवक के हिसाब से ₹48000 होती है जिनका का भुगतान हमारे कलेक्टर कार्यालय के अन्य डिप्टी कंट्रोलर महोदय द्वारा ₹48000 का कर दिया जाता है जबकि स्वयंसेवकों को यह भुगतान अभी तक नहीं मिला है इस संबंध में प्रार्थी रामबाबू भारद्वाज ने उपनिदेशक नागरिक सुरक्षा को एक पत्र लेकर भी अवगत कराया गया लेकिन कोई भी संतुष्टि पद जवाब नहीं मिलने के कारण उक्त रामबाबू भारद्वाज द्वारा सूचना के अधिकार के तहत एक आरटीआई लगाई गई जिसका फोटो हम आपको दिखा रहे हैं उस में दर्शाया गया है कि उपरोक्त घटनाक्रम में का भुगतान नहीं हुआ है उसका जवाब दें जिस पर लोक सूचना अधिकारी उप निरंतर नागरिक सुरक्षा जयपुर मैं दिनांक 10 12 2019 को दिए गए जवाब में साफ लिखा है कि इस कार्यालय द्वारा भारतीय जनता पार्टी के किसी भी कार्यक्रम से संबंधित स्वयंसेवकों का भुगतान नहीं किया गया है तथा सूचना सूचना दिया जाना संभव नहीं है आपको बता दें कि कार्यालय जिला कलेक्टर जयपुर के आदेश क्रमांक 2015 वॉटर पार्क दिनांक 13,4, 15,, को उपरोक्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम का भुगतान 150 स्वयंसेवकों का ₹48000 का कर दिया गया है कि मूल प्रति रिसीव भुगतान की रसीद हम आपको उपरोक्त समाचार के अंदर प्रकाशित कर रहे हैं तथा नागरिक सुरक्षा विभाग में हुए इस घोटाले की अभी तक कोई भी जांच कार्रवाई नहीं की गई है तथा इस संबंध में उपनिदेशक मुख्यालय आरण्य वितरण अधिकारी जिला कलेक्टर जयपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वह डिपार्टमेंटल मंत्री भजनलाल जी नागरिक सुरक्षा विभाग तब को एक केक पत्र देकर अविलंब कार्रवाई की मांग की गई है भ्रष्टाचार को खत्म करने की भी मांग की गई वह संबंधित जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया गया लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा मिलीभगत कर गलत रिपोर्ट पेश कर राजस्थान सरकार को रविवार को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं जिसका खुलासा हम आपको जनतंत्र की आवाज में पेपर वह न्यूज़ चैनल के माध्यम से अवगत करा रहे हैं तथा शीघ्र ही दूसरे मामले का खुलासा हम अगले दिन कल या अगले अंक में करेंगे