जालंधर वेस्ट में सत्ता के संरक्षण में फिर खुली दडे सट्टे की दुकानें

जालंधर शिव सेना बाल ठाकरे पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष योगराज शर्मा के दिशा निर्देशों पर जालंधर वेस्ट में नशा तस्कर ओर दड़ा सट्टा माफिया के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत जिला प्रमुख सुभाष गोरिया दुवारा एसीपी वेस्ट को 85 लोगो की सूची सौपी गई जिस आधार पर पुलिस ने नशा तस्करो ओर दड़ा सट्टा माफिया के खिलाफ कारवाही करते हुऐ 14 दिन दडे सट्टे की दुकानों को ताले लगवा दिये और वेस्ट में सत्ता के संरक्षण में फिर दडे सट्टे की दुकानों के शटर खुल गए और कंप्यूटर लाटरी की आड़ में दडे सट्टे का धंदा फिर चल पड़ा जो शिव सेना हरगिज सहन नही करेगी और सट्टा माफिया के खिलाफ शिव सेना पंजाब प्रदेश की ओर से जालंधर में शक्ति प्रदर्शन करेगी यह शब्द आज एक मीटिंग के दौरान शिव सेना के प्रदेश उप अध्यक्ष पियारा लाल ने कहे उन्होंने कहा कि जालंधर वेस्ट दडे सट्टे का एक बड़ा बाजार बनता जा रहा है जिस से केवल सरकार को हर महीने अवैध रूप से चलने वाले इस धंदे में करोड़ो रूपये का चूना लग रहा है वही कई घर बर्बाद भी हो रहे है । सट्टा बाजार के किंग को पूरी तरह से सत्ता की संरक्षण प्राप्त है उन्होंने कहा कि लोगो के इतने विरोध के बावजूद भी कंप्यूटर लाटरी की आड़ में दडे सट्टे का अवैध खेल बिना डर ख़ौफ़ चल रहा है । पियारा लाल ने कहा कि अगर प्रशाशन ओर पुलिस ने दडे सट्टे की दुकानें बंद ना करवाई तो मजबूरन हमे अदालत का सहारा लेना पड़ेगा उसे पहले जालंधर को नशा मुक्त बनाने को लेकर बड़े स्तर पर बस्तियाद खेतर से शक्ति प्रदर्शन निकाला जायेगा ।