मथुरा पुलिस के सिपाही की कोरोना को खत्म करने की अजीबो गरीब कहानी

मथुरा पुलिस के सिपाही की कोरोना को खत्म करने की अजीबो गरीब कहानी

मथुरा। मथुरा पुलिस के एक सिपाही ने कोरोना को 2 दिन में खत्म करने का हेल्पलाइन मथुरा नाम के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर चैलेंज दिया है और सरकार से आग्रह किया है कि मुझे इसपर कार्यवाही करने का अधिकार दिया जाए। मथुरा के थाना गोविंद नगर पर तैनात कॉन्स्टेबल रामसेवक यादव ने कोरोना वायरस को चैलेंज देते हुए कहा है कि यदि मुझे मोहलत मिले तो में 2 दिन में कॉरोना वायरस को खत्म कर दूंगा मेरे सपने में साक्षात भगवान ने आकर के मुझे इस बारे में जानकारी दी है कांस्टेबल के अनुसार साक्षात ठाकुर जी मेरे सपने में आए और कहा कि तुम एक देशी गाय को भोले के मंदिर पर ले जाकर उसको अपने ऊपर से उतार लो और कॉरोना मरीज को उसके नीचे निकाल दो पूरे भारत से कॉरोना वायरस मात्र दो दिन में खत्म हो जाएगा। अगर मेरी बात झूठ पाई जाती है। तो सरकार और विभाग या जनता की जो कार्रवाई होगी तो मुझे मंजूर होगी। सिपाही प्रधान मंत्री जी आग्रह किया है कि मुझे इस पर कार्य के परमिशन डी जाए।


रिपोर्टर होशियार सिंह