गुरु तुझे सलाम अभियान सम्पन

ब्यूरो न्यूज़ कुरुद:-समस्त संकुल समन्वयकों के सहयोग से तथा विकासखण्ड कार्यालय के मार्गदर्शन में आज विकासखण्ड स्तर पर आयोजित अभियान गुरु तुझे सलाम का आयोजन कुरुद विकासखण्ड में किया गया जिसमे
विभिन्न संकुलों का प्रतिनधित्व करने वाले शिक्षको द्वारा बहुत ही खूबसूरती के साथ अपने जीवन के "अहा क्षण" को व्यक्त किया गया,
पढ़ई तुंहर दुवार के विकासखण्ड नोडल प्रभारी राजेश पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि छ ग शासन द्वारा पढ़ई तुम्हर दुवार योजना के बेहतर क्रियान्वयन तथा छात्र शिक्षक पालक के बीच आपसी सम्बन्ध बनाये जाने के दृष्टि कोंण से समग्र शिक्षा राज्य कार्यालय के निर्देश पर संकुल स्तर से लेकर राज्य स्तर तक गुरु तुझे सलाम अभियान की शुरुवात की गई है जिसमे कुरुद विकासखण्ड के 19 संकुल के लगभग 48 शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन पोर्टल लिंक के माध्यम से अपने जीवन के अहा क्षण जो सदैव उनके लिए अविस्मरणीय है तथा जिससे अन्य शिक्षक प्रेरणा ले सके का आयोजन किया गया निःसन्देह यह निर्णय कर पाना की इनमें से कौन सबसे अच्छा था "किसी समुद्र में खोये हुए किसी कंकड़ को खोजने के समान था"।सभी लोगो के द्वारा इस अभियान में जो प्रस्तुति दी गई वह अविस्मरणीय है ।इसमें से 8 शिक्षकों को ही विकासखण्ड का प्रतिनिधित्व जिला स्तर पर करने का सुअवसर मिला।
जिस हेतु निर्णायक मंडल द्वारा 8 शिक्षकों का नाम ब्लॉक नोडल को सौंपा गया है जो जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे, वे नाम इस प्रकार है
1.अन्नु कुमार देवांगन मरौद संकुल
2. जगजीवन मिश्रा मंदरौद संकुल
3. दीपक धीवर चरमुड़िया संकुल
4. राखी श्रीवास्तव दरबा संकुल
5.नूतन लाल चन्द्राकर कुरुद संकुल
6. राजेश साहू कुरुद संकुल
7.हुमन साहू मंदरौद संकुल
8. फ़क़ीर चंद साहू कोर्रा संकुल