चित्रकूट जिलाअधिकारी शेषमणि पांडेय और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा के नेतृत्व में कर्वी कोतवाली में पीस कमेटी का आयोजन किया गया

🌏🌏🌏🌏🌏 *ब्रेकिंग चित्रकूट* *चित्रकूट जिलाअधिकारी शेषमणि पांडेय और चित्रकूट पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा के नेतृत्व में कर्वी कोतवाली में पीस कमेटी का आयोजन किया गया* _जिसमें मौजूद रहे अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी अपर जिलाधिकारी गणेश प्रसाद उपजिलाधिकारी अश्वनी कुमार पांडेय क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार यादव कर्वी कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह पत्रकार गण समाज के सम्मानित व्यक्ति_ *जिसमें नवरात्रि दशहरा त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए विशेष मुद्दों पर चर्चा की की गई* _जिसमें जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय द्वारा नव दुर्गा प्रतिमा की स्थापना और निर्धारित स्थानों पर अनुमति लेकर किए जाने को कहा गया पत्रकारों और समाज के सम्मानित व्यक्तियों द्वारा दशहरे के पर्व पर धुस के मैदान में रावण दहन हेतु उचित व्यवस्था की मांग की गई और मूर्ति स्थापना के लिए 9 दिन बिजली व्यवस्था के लिए भी फरियाद लगाई गई_ *जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय द्वारा विसर्जन के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था कराने हेतु नगर पालिका ई0ओ0 को निर्देशित किया गया* _तथा कमेटी के लोगों से मूर्ति विसर्जन निर्धारित स्थान पर करने की अपील की गई जिलाअधिकारी शेषमणि पांडेय और चित्रकूट पुलिस अधीक्षक द्वारा कमेटी के सदस्यों से पंडालों में साउंड को निर्धारित समय में बजाने हेतु कहा गया_ *बैठक में जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा द्वारा सभी से त्यौहार को भाई-चारे के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने हेतु अपील की गयी* _और आगामी त्यौहार नवरात्रि और दशहरा के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित व्यवस्था के लिए आदेशित किया गया। राधा बिहारी पाठक कर्वी चित्रकूट