चकिया-लगातार लोगों की सेवा कर रहे समाजसेवी रोशन द्विवेदी, क्षेत्र में हो रही चर्चा, आज यहां लोगों में किया गया किट का वितरण

लगातार लोगों की सेवा कर रहे समाजसेवी रोशन द्विवेदी, क्षेत्र में हो रही चर्चा, आज यहां लोगों में किया गया किट का वितरण

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चंदौली/चकिया- जहां एक तरफ पूरा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है और इसी क्रम में लोग अभी भी गरीबों तथा असहाय की सेवा कर रहे हैं और जब तक लॉक डाउन लगा हुआ था तब से लेकर अब तक कुछ लोग अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं
�कुछ ऐसे ही हैं हमारे चकिया नगर से सटे लालपुर ग्राम सभा के युवा ग्राम प्रधान सुरेंद्र द्विवेदी के छोटे भाई समाजसेवी रोशन द्विवेदी जिन्होंने इस महामारी में गरीब तथा असहाय लोगों की शुरू से लेकर अब तक सेवा करते रहें और अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहे तथा इनके नजरों में जो भी गरीब दिखाई दिया वह कभी भी भूखा नहीं सोया। और इनके द्वारा उस उम्र करीब तथा असहाय लोगों तक हमेशा राहत सामग्री पहुंचाया गया
�उसी क्रम में आज समाजसेवी रोशन द्विवेदी के द्वारा अपने ग्राम सभा लालपुर में �ग्रामीणों के बीच में लोगों को कीट का वितरण किया गया।और लोगों को इस महामारी से बचने के लिए लगातार जागरूक किया गया।

�वही आपको बता दें कि �ग्राम प्रधान सुरेंद्र द्विवेदी तथा उनके छोटे भाई समाजसेवी रोशन द्विवेदी के द्वारा �इस संकट की घड़ी में लगातार समाज सेवा करने को � क्षेत्र में चर्चा का विषय �बना हुआ है और लोग उनके द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों को देख कर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। और चारों तरफ उनकी सराहना की जा रही है