रेलवे स्टेशन मुरशदपुर स्टेशन मास्टर की ड्यूटी के दौरान आंख लग गई, रेल यातायात बाधित

रिहान अन्सारी /नजीबाबाद: मुरशद पुर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर की ड्यूटी के दौरान आंख लग गई जिससे रेल यातायात बाधित हो गया सूचना पर पहुंचे नजीबाबाद के रेलवे अधिकारियों ने ट्रेनो का संचालन कराया स्टेशन मास्टर के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है नजीबाबाद से लगभग पांच किलोमीटर दूर नगीना नजीबाबाद के बींच मुरशद पुर रेलवे स्टेशन पर रात लगभग 10.25 बजे जनता एक्सप्रेस नजीबाबाद पहुंची मुरादाबाद की दिशा में संचालन के लिए मुरशदपुर रेलवे स्टेशन से सिग्नल नहीं मिला मुरशदपुर स्टेशन का टेलीफोन लगातार बजता रहा। कोई जवाब नहीं मिलने पर मुरादाबाद कंन्ट्रोल से नजीबाबाद रेलवे स्टेशन को निर्देश दिए गए सिग्नल नही मिलने पर दोनो ओर से आने वाली ट्रेनो को रोक दिया गया जनता एक्सप्रेस को नजीबाबाद में लगभग 40 मिनट व मालगाड़ी को नगीना -बूंदकी रेलवे स्टेशन के बींच रोक दिया गया मुरशद पुर रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर ज्ञानेन्द्र सिंह की अचानक आंख लग गई ट्रैफिक सिग्नल को कन्ट्रोल नहीं किए जाने पर रेलवे प्रशासन में हड़कम्प मच गया मुरादाबाद कन्ट्रोल से नजीबाबाद व आस पास के रेलवे स्टेशनो पर टेलीफोन की घंटिया घनघना उठी कन्ट्रोल के निर्देश पर नजीबाबाद के स्टेशन अधिीक्षक जयपाल सिंह ने अन्य स्टेशन मास्टर को मुरशदपुर भेज दिया वहीं अन्य अधिकारी भी आनन फानन मुरशदपुर पहुंच गए स्टेशन मास्टर की लग गई थी आंख रेल यातायात प्रभावित होने से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया मुरादाबाद कंट्रोल के निर्देश पर टीआई आरएस मीना, एसएस जयपाल सिंह के निर्देशन में रेलवे अधिकारी व आरपीएफ स्टाफ मुरशदपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर जांच की गई जांच में ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर को नींद आने की बात सामने आई नजीबाबाद से पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने ट्रेनों का संचालन कराया नजीबाबाद रेलवे स्टेशन से लगभग 11.00 बजे जनता एक्सप्रेस, मालगाड़ी सहित अन्य कई ट्रेनों का गंतव्य के लिए रवाना किया गया।