बाईक पोल्ट्री वाहन में भिड़ंत,1मृत पोल्ट्री वाहन चालक फरार


कुरूद-लॉक डाउन के दौरान सड़क दुर्घटना का मामला ना के बराबर आया था पर जैसे ही लॉकडॉउन की छूट बढ़ाई गई वैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क फिर से लहूलुहान हो गई है समीपस्थ ग्राम भाटागांव के पास पोल्ट्री गाड़ी और दुपहिया वाहन की सीधी टक्कर हो गई यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और पोल्ट्री वाहन चालक मौके से फरार है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित भाटा गांव के पास टीवीएस मोटरसाइकिल सीजी 05 एन 7356 पर सवार हो अश्वनी सिन्हा जोकि कुरूद से अपने गृह ग्राम सिर्री जा रहा था तभी सामने से आ रही पोल्ट्री वाहन सीजी 19 बीसी 0158 जो रायपुर से केशकाल की ओर जा रही थी जिसकी सीधी भिड़ंत हो गई जिससे मौके पर ही मोटरसाइकिल चालक अश्वनी सिन्हा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और दुर्घटना की गंभीरता को देख पोल्ट्री वाहन चालक फरार हो गया यह दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल पोल्ट्री वाहन से चिपक गई थी और 10-15 फीट सड़क पर रगड़ खाती रही जिससे मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी में लीकेज आ गया और आग भी लग गई थी जिसे मौजूद लोगों ने बुझाया तत्पश्चात लोगों ने कुरूद पुलिस को सूचना दी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे शव को सिविल अस्पताल कुरूद लाकर स्वास जांच कराई गई जहां डॉक्टरों ने मोटरसाइकिल चालक को मृत घोषित कर दिया पश्चात परिजनों को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम करा मृत शरीर को परिजनों को सौंपा गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुरूद पुलिस ने अपराध क्रमांक 240 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है जिसमें धारा 279 337 304 ए के तहत पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है।