कोरोना वायरस में लगातार धुरंधरों की तरह अपना हाथ बढ़ाते जा रहे है ये बागी बलिया का लाल।

खबर आप को हम उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से दिखा रहे हैं।

आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा कसौंडर कसेसर,बलिया पर टी एन मिश्रा विवेकानंद पीजी कॉलेज सेमरी बलिया के द्वारा एवं दिनेश प्रकाश शाखा प्रबंधक तथा ऋषभ पटेल,जितेंद्र कुमार कैशियर तथा सूर्य प्रकाश उपाध्याय के द्वारा 250 लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण किया गया ।

शाखा प्रबंधक दिनेश प्रकाश एवं टी एन मिश्रा ने आए हुए समस्त खाताधारकों को मास्क एवं सैनिटाइजर देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही एवं बताया कि आप जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगाएं बिना मास्क लगाए घर से बाहर न निकलें।

दिनेश प्रकाश शाखा प्रबंधक ने बताया की आप बैंक तभी आयें जब आपके दिन का खाता संख्या के अंत की संख्या मिलान करता हो ।

सोमवार 0,1,मंगलवार 2,3, बुधवार 4,5,वृहस्पतिवार 6,7, शुक्रवार 8,9 अपने खाता की अन्तिम संख्या से दिन की संख्या का मिलान करने के बाद ही बैंक पर आएं।

उक्त कार्य में दफ्तरी देवानन्द,गार्ड राम नगीना यादव मनोज कुमार,दिलीप कुमार,भरत चौहान ने काफी सहयोग किया।

बैंक पर आये सभी लोग एवं खाताधारक मास्क,सैनिटाइजर वितरण पर बैंक प्रबंधन एवं टी एन मिश्रा की काफी सराहना करते हुए धन्यवाद दिया ।

मो सुफियान जोनल हेड आजमगढ़।