सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारी की हकीकत, खेत में पड़ी मिली नवजात बच्ची 

राफे अंसारी / बढ़ापुर: बढ़ापुर रामजीवाला मार्ग पर एक खेत में एक नवजात बच्ची के पड़े होने की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को पास ही की एक दंपत्ति को नवजात की देखभाल व लालन-पालन के लिए दंपत्ति के सुपुर्द कर दिया गया एक और जहां सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को सफल बनाने के लिए प्रयासरत हैं वहीं दूसरी ओर नवजात बच्चियों को पैदा होने के बाद मरने के लिए छोड़ देना एक आम बात हो रही है जगह-जगह इस प्रकार के मामले देखने को मिल रहे हैं जिसके चलते हुए सरकार का दिया जाने वाला बेटी बचाओ का नारा शायद सार्थक ना हो पाए इसी प्रकार का एक मामला नगर के बढ़ापुर रामजी वाला मार्ग स्थित नई कॉलोनी के समीप देखने को मिला जहां पर संतराम पुत्र जगदीश सिंह के खेत में किसी निर्दयी मां ने अपनी एक दिन की नवजात बच्ची को खेत में छोड़ कर चली गई जिसका पता उस समय चला जब संतराम का एक छोटा बच्चा खेत में पहुंचा तो वहां पर बच्ची को पड़ा देखकर उसने परिजनों को सूचना दी जिसके उपरांत परिजन पास पड़ोस के लोगों सहित एकत्रित होकर मौके पर पहुंचे और गारे मिट्टी से लथपथ नवजात बच्ची को उठाकर पुलिस को सूचना दी घटनास्थल पर मौजूद हर कोई उस कलयुग की महिला को जमकर कोस रहा था जिसने बेटी पैदा होने या अपना पाप छुपाने के लिए अपने जिगर के टुकड़े को यूं ही मरने के लिए छोड़ दिया आखिर इस मासूम के क्या खता थी जिसने अभी तक सही तरह से आंखें भी नहीं खोल पाई थी कि उसकी मां उससे जुदा हो गई खेत में नवजात के पड़े होने की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया जिसके चलते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक कृपाशंकर सक्सेना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास नवजात बच्चे की मां को तलाश किया परंतु उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया जिसके उपरांत स्थानीय पुलिस ने 108 एम्बुलेंस के जरिये बच्ची को उपचार के लिय सीएचसी भिजवाया एक और जहां इस अभागी बच्चे की मां इसको मरने के लिए छोड़ कर चली गई वहीं दूसरी ओर मौके पर खड़ी भीड़ में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष इस मासूम बच्ची को गोद लेने के लिए तैयार हैं जिस कारण पुलिस ने विभागीय कार्यवाही करने के बाद बच्ची को किसी एक दंपत्ति के सुपुर्द करने का मामला बताया यदि पुलिस इस मामले में ठोस कदम उठाते हुए नगर में दर्जनों की सँख्या में संचालित होने वाले नर्सिंग होम से जानकारी करे तो नवजात बच्ची की मां का पता लग सकता है थाना प्रभारी निरीक्षक कृपाशंकर सक्सेना ने बताया कि बच्ची को उपचार के लिए महिला कांस्टेबल के साथ सीएससी भिजवा दिया गया है साथ ही मामला सीडब्ल्यूसी के सुपुर्द कर दिया गया है जिसके उपरांत सीडब्ल्यूसी ही बच्चे की सुपुर्दगी किसी भी दंपत्ति को दे सकता है।