लापता चार वर्षीय बच्ची का शव एक पॉलिथीन में मिला, पुलिस में मचा हड़कंप

रिहान अन्सारी /किरतपुर: किरतपुरथाना क्षेत्र के गांव चिड़ियापुर में कल शाम लापता 4 वर्षीय बच्ची शव  मिलने पर पर पुलिस में मचा हड़कंप पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की का शव बरामद हुआ सब एक पॉलिथीन था पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है कि लड़की के गर्दन पर वार किया हुआ है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गांव चिड़ियापुर के बब्लू कुमार की चार वर्षीय पुत्री शनिवार को अपराह्न करीब चार बजे घर के पास बच्चों के साथ खेल रही थी कुछ देर बाद उसकी मां ममता ने बालिका परी को खोजा तो उसका कहीं पता नहीं चला इसके बाद आस-पास के ग्रामीण भी बच्ची को खोजने में लग गए काफी देर तलाश करने के बाद भी जब बच्ची का कुछ पता नहीं चल सका तो परिजनों ने शाम 6 बजे पुलिस को सूचना दी ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर देर रात तक घर के आस-पास तथा जंगल में उसकी खोजबीन की मगर उसका कहीं पता नहीं चला रविवार दोपहर करीब एक बजे गांव के मास्टर कृष्ण कुमार मृतका के घर के पास स्थित नरेन्द्र त्यागी के घेर में दिवार के निकट एक पोलीथिन पड़ी देखी मतका के परिजनों को बुलाकर पोलीथिन को खोला तो उसमें बच्ची का शव रखा हुआ था परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने पोलीथिन खोलकर देखा तो उसमें लापता बच्ची का रक्त रंजिश शव रखा हुआ था बच्ची की गर्दन रेती गई थी उसके शरीर पर दुष्कर्म जैसा कोई निशान नहीं दिखाई दिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया सीओ महेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया फोरसिंक टीम खोजी कुत्ते के साथ घटनास्थल पर बारिकी से जांच कर रही है थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि शव को देखने से उसकी हत्या का कोई स्पष्ट कारण नजर नही आया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो जाएगा पुलिस क्षेत्राधिकारी ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर पुलिस को शीघ्र खुलासा करने का निर्देश दिया हत्या कर फेंका गया बालिका का शव गांव चिड़ियापुर में गायब हुई बालिका शव करीब 21 घंटे बाद उसके घर से करीब 50 कदम की दूरी पर घेर में दीवार के बराबर में पड़ा मिला है जबकि ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि इस स्थान को बालिका के गायब होने के बाद से ही कई बार देखा गया था रात में भी यहां कुछ नहीं था सुबह 10 बजे तक वहां कोई पोलीथिन नहीं थी जब परिजन और ग्रामीण थक हारकर दोपहर में बैठ गए तब यहां शव को फेंका गया है रविवार की दोपहर लापता हुई बालिका का शव उसके घर के पास ही स्थित एक निर्जन घेर से मिलने से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि बालिका का मर्डर कहीं और करके लाश को वहां फेंका गया परिजनों का कहना है कि किसी से कोई रंजिश नहीं  मृतक बालिका परी की एक छोटी बहन है कोई भाई नहीं है उसका पिता बदायूं में एक टार्सफॉर्मर फैक्ट्री में काम करता है बालिका के लापता होने की खबर मिलने पर वह शनिवार की रात आ गया था बच्ची का शव देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है मृतक के दादा ने शनिवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था थाना अध्यक्ष अजय कुमार कहना है के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा किया जाएगा ।