पूर्व सांसद ताहिर खान की एक बार फिर अनोखी पहल कैमरे के पीछे से कर रहे हैं   जरूरतमंदों की मदद दर्जनों गांव में बांटी राहत सामग्री* सुल्तानपुर___

*पूर्व सांसद ताहिर खान की एक बार फिर अनोखी पहल कैमरे के पीछे से कर रहे हैं जरूरतमंदों की मदद दर्जनों गांव में बांटी राहत सामग्री*

सुल्तानपुर___ यूपी के सुल्तानपुर जनपद से सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद रहे ताहिर मोहम्मद खान की एक बार फिर अनोखी पहल जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे राहत सामग्री हर दिन दर्जनों गांव में उनके द्वारा बांटी जा रही है राहत सामग्री कैमरे के पीछे से रहकर पूर्व सांसद कर रहे जरूरतमंदों की मदद उनका मकसद कि जिले में कोई भी गरीब भूखा ना सोए पूर्व सांसद ने कहा कि वह और *जरूरतमंदों के लिए एक बार फिर पूर्व सांसद ताहिर खान ने इफ्तार सामग्री व राशन सामग्री को किया रवाना* *दर्जनों गांव कल बांटा पूर्व सांसद ताहिर खान ने राहत सामग्री राशन आदि इफ्तार सामग्री जरूरतमंदों तक पहुंचाई*


खान एक बार फिर जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए अपनी टीम समेत गाड़ियों को किया रवाना लॉक डाउन के पहले दिन से ही पूर्व सांसद व उनका परिवार जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है आपको बताते चलें पूर्व सांसद ताहिर खान जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं लेकिन आज तक जरूरतमंदों के साथ कोई फोटो नहीं दिखी पूर्व सांसद ताहिर खान घर से ही करते हैं जरूरतमंदों की मदद घर बैठे करते हैं राशन वितरण और इफ्तार सामग्री का वितरण पूर्व सांसद ताहिर खान ने बताया कि lockdown के पहले दिन से ही वे और उनका पूरा परिवार जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है इसी क्रम में पूर्व सांसद ने बताया कि रोज डेली उनके द्वारा दर्जनों गांव में राहत सामग्री पहुंचाई जाती है और ऐसे जरूरतमंदों को चिन्हित किया जाता है जिनके तक अभी तक कोई राहत सामग्री नहीं पहुंची है उन जरूरतमंदों को राशन सामग्री देकर दो वक्त की रोटी की बंदोबस्त करते हैं पूर्व सांसद