छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ ने उठाया प्रदेश के 11789 सचिवों के नियमितीकरण का मांग,,साथ ही किया कोरोना महामारी पर शासन की अन्य सुविधा बीमा जैसे योजना का लाभ देने का मांग

रायपुर - छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ ने शासन से प्रदेश में कार्यरत समस्त सचिव 11789 को नियमितीकरण किये जाने का मांग तेज किया है,इस बावत् सीताराम कर्ष प्रांताध्यक्ष सचिव संघ ने प्रेष कन्फ्रेंस कर सचिवों के हित में शासन को फैसला लेने का आह्वाहन किया है। श्री कर्ष ने बताया कि राज्य शासन ने सचिवों को नियमित किये बगैर ही उनसे नियमित कर्मचारी की भांति समस्त कार्य करवा रहा है,इतना ही नहीं कोविड 19 कोरोना महामारी जैसे बिमारी से लड़ने में भी सचिव पुरे राज्य में शत-प्रतिशत पूरी ईमानदारी से मुश्तैद हैं।बावजूद शासन ने सचिवों को कोई भी सुविधा अभी तक मुहैया नहीं कराया है और न ही कोई शासकीय योजना का लाभ दिया जा रहा,वहीँ अन्य कर्मचारियों को 50 लाख तक का बीमा मुफ्त कराया गया है।जबकि सचिव भी जान जोखिम में डाल क्वारेंटाइन सेंटर सहित ग्रामों में डटे हुवे हैं,सचिवों का भी बीमा कराने शासन-प्रशासन से मांग संघ के तरफ से किया जा रहा है।ताकि सचिव भी अपने पंचायतों में और भी मन लगा लोगों की सेवा में कार्य कर सकें।