बैकुण्ठपुर पुलिस जवानों के द्वारा रक्तदान कर किया जा रहा महान कार्य

बैकुण्ठपुर। जिला मुख्यालय कोतवाली व पुलिस लाईन मे पदस्त आरक्षकों व प्रधान आरक्षक के द्वारा लगातार मानवता का कार्य किया जा रहा है, रक्तदान व खाद्य सामाग्री लाक डाउन मे बेसराहा लोगों के लिए सहारा बन कर उभर रहे है। तो वहीं गुरुवार को बैकुण्ठपुर जिला हॉस्पिटल में चिरिमिरी बी टाइप निवासी सिल्वेरिस एक्का जिनकी तबियत अत्यधिक खराब थी और उसे A+ ब्लड ग्रुप के खून की आवश्यकता थी कि इसकी सुचनापुलिस विभाग बैकुण्ठपुर को मिली। तब उक्त जानकारी पुलिस जवान पंकज तिवारी व धर्मेन्द्र पटेल ने पुलिस रक्षित केंद्रमें पदस्थप्रधान आरक्षक 103 नवीन साहूसे बात कर केरक्तदान करवाया गया। कोरोना वायरस के इस संकट की घड़ी में जहाँ पुलिस जवान दिन रात कोरोना महामारी में ड्यूटी कर रहे हैं वही समाज मे गरीबों की जिंदगी बचाने के लिये रक्तदान जैसा महादान कर लोगों की जान बचा रहे हैं। बैकुंठपुर पुलिस लाईन में पदस्थ आरक्षक पंकज तिवारी के द्वारा एक कदम मानवता की ओर की पहल किया गया। आज भी पंकज तिवारी और धर्मेंद्र पटेल और पुलिस के जवानों द्वारा अपना कीमती समय देकर रक्तदान करवाया और किया जाता रहा है। सिपाही जवान पंकज तिवारी और धर्मेंद्र पटेल के द्वारा यह नेक काम की पहल पिछले 1 वर्ष 8 माह से निरंतर किया जा रहा है। जिस पर मानवता की ओर ध्यान देते हुए और बहुत से जिंदगी को बचाते हुए मानवता की ओर बढ़ रहे है, जो पुलिस जवानों के द्वारा रक्तदान कर मानवता की मिशाल कायम कर रहे है।