सियालदह एक्सप्रेस में एस2 कोच में अधिवक्ता ने टीटी को टिकट दिखाने से इंकार किया,अधिवक्ता व टीटी के बीच जमकर झड़प हुई  

रिहान अन्सारी /नजीबाबाद: सियालदह एक्सप्रेस में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब टीटी टिकट चेक करने ट्रेन के एस2 कोच में पहुचा तो एस2 कोच में बैठे एक अधिवक्ता ने टीटी को टिकट दिखाने से इंकार कर दिया इस बात को लेकर अधिवक्ता व टीटी के बीच जमकर झड़प हो गयी प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात कोलकत्ता से चलकर जम्मूतवी जाने वाली सियालदाह एक्सप्रेस में रूड़की निवासी एक अधिवक्ता मुरादाबाद से अपने क्लाइंट के साथ जनरल टिकट लेकर स्लीपर कोच में बैठ गये वहां टिकट चेक करने आये टीटी ने अधिवक्ता से स्लीपर कोच का टिकट दिखाने के लिये कहा तो अधिवक्ता ने जनरल टिकट दिखाकर यह कह दिया कि वह एडवोकेट हाइकोर्ट है और वह अपने क्लाइंट के साथ नैनीताल हाइकोर्ट से आ रहे है यह सुनकर टीटी आग बबूला हो गया इसी बात को लेकर अधिवक्ता व टीटी के बीच झड़प हो गयी टीटी ने इसकी सूचना मुरादाबाद कंट्रोल रूम को दी कंट्रोल रूम ने इसकी सूचना नजीबाबाद रेलवे स्टेशन को दी सूचना पाकर आरपीएफ व जीआरपी पुलिस सतर्क हो गयी जैसे ही सियालदाह एक्सप्रेस नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुची तो आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने एस2 कोच को घेर लिया वहां टीटी से अभद्रता कर रहे अधिवक्ता व उसके क्लाइंट को पुलिस ने ट्रेन से बाहर निकाला टीटी का आरोप था कि अधिवक्ता ने उसके साथ अभद्रता की है और जनरल टिकट लेकर स्लीपर कोच में बैठा था बाद में अधिवक्ता द्वारा अपनी गलती मानने के बाद टीटी ने जुर्माना पर्ची काट दी।