पटना क्षेत्र मे हो रहे दो नम्बर के कार्य पर लगा अंकुश - थाना प्रभारी की लगातार कार्यवाही से गैमलर दहस्त मे

बैकुण्ठपुर। जिला मुख्यालय से 11 -12 किमी दुर पटना थाना क्षेत्र मे दो नम्बर के कार्यों पर अंकुश लग गया है। अंकुश लगनें से पटना के व्यापियों को बडा झटका लगा है। ज्ञात हो की जब से पुलिस अधिक्षक ने लगातार दो पहिया वहान सहित समस्त अधिकारी जैसे एसईसीएल, वन विभाग व खनिज विभाग को बुलाकर कार्यवाही अवैध कोयला मोहाडा मे कराई है तथा पटना थाना की कप्तानी फ्री हैण्ड सत्य प्रकाश तिवारी को सौपी गई है। तब से अबतक कार्यवाही माफियाओं व छुट भैया कोयला तस्कर पर प्रारम्भ हो गई है। पटना क्षेत्र सहित कोयलांचल एरियों मे दो नम्बर के कार्यों पर अंकुस लगा हुआ है। ज्ञात हो की पटना थाना प्रभारी के उपर भी कुछ अधिकारी व छुट भैया नेता दबाव बना कर कार्यवाही मे दखल अंदाजी करते थे किन्तु अब जब से पुलिस कप्तान ने श्री तिवारी को न ई जिम्मेदारी के साथ कार्य करनें को कहा है तब से कोयला चोर नतमस्तक हो चुके है, उन पर लगातार कार्यवाही जारी है। शुत्रों की मानें तो कुछ छुट भैया नेता अपने आदत से बाज नहीं आ रहे है और उचकना बंद नहीं किया है। जिन पर लगाम कसते हुए थाना प्रभारी ने एक टी आई होनें का अपना तजुर्बा दिखाया जिसमे उन्होनें चोरी हो रहे अवैध कोयला का काम बंद कराने के सांथ सांथ क्षेत्र मे चल रहे अवैध कोयले की बिक्री सहित, अवैध मेडिकल नशे के कारोबार को भी बंद कराया सांथ ही कालरियों से हो रहे लोहा चोरी पर भी कार्यवाही करनें की बात कही है।मिली जानकारी के अनुसार पटना थाना प्रभारी नें बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि मुरमा देव खोल जंगल से कुछ व्यक्ति अवैध कोयला मोटरसाइकिल से हाथ और रेलवे ब्रिज की ओर ले जा रहे हैं सूचना पर थाना पुलिस द्वारा मौके पर हथवा रेलवे ब्रिज के पास पहुंचकर घेराबंदी कर सुभान सिंह आत्मज जगरनाथ जाति गोंड़ उम्र 26 वर्ष, गणेश आत्मज रामनारायण जाति गोंड़ 26 वर्ष दो पकडे गए व्यक्तियों के पास बिना नंबर की प्लैटिना वाहन में तीन बोरी अवैध कोयला लोड था जिसे पुलिस ने पकड़ा, कोयले की किमत 1500 रु. व दो मोटर साईकल की किमत 80,000 रु. है वहीं एक व्यक्ति टिव्हीएस मोटर साईकल मे तीन बोरा अवैध कोयला किमत लगभग 750 रु. जप्त वाहन की किमत 40,000 रु. आंकी गई है। तीनों आरोपियो सुभान, गणेश व विजय प्रताप के खिलाफ धारा 41(1-4) जा./फौ/379 ता.हि. के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। पटना पुलिस द्वारा अवैध कोयला परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। अवैध कोयला तस्कर भंडारण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। इस कार्यवाही में पटना थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी, आरक्षक गोपाल, आरक्षक समीर आरक्षक, हफीज कुरेशी, सैनिक हरिशचंद का सराहनीय योगदान रहा।