शराब खरीदने के उत्साह में गर्मी और धूप की भी नहीं की जा रही परवाह,शराब दुकानों के बाहर मेले जैसा नजारा....

एक लंबे अंतराल के बाद सोमवार को शराब दुकान खुलते ही सभी शराब दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतारें नजर आने लगी। जिस तरह चुनाव के दौरान अलग-अलग मतदान केंद्र और बूथ से रुझान और तस्वीरें सामने आती है , कुछ-कुछ उसी तर्ज पर सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने लगी । कहीं अथाह भीड़ तो कहीं ना खत्म होती कतार , यह बताने को काफी थी कि प्रदेश के मदिरा प्रेमियों को शराब की कितनी गहरी तलब थी। इस वित्तीय वर्ष के पहले दिन शराब दुकान खुलने से पहले ही सभी दुकानों के बाहर कतार लगने लगी थी और शराब दुकान का क्षेत्र मेला स्थल की तरह लोगों से गुलजार नजर आया। इस कारण से भले ही सोशल डिस्टेंस नियम की धज्जियां उड़ गई लेकिन इसकी परवाह ना तो शराब बेचने वालों को है और ना हीं खरीदने वालों को ।